Home Agra News आगरा में लॉन्च हुआ बर्बिक्यू रेस्टोरेंट

आगरा में लॉन्च हुआ बर्बिक्यू रेस्टोरेंट

680
0

आगरा। संजय प्लेस स्थित कॉसमॉस माल में बर्बिक्यू नेशन के पहले रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया। रेस्टोरेंट का उद्धघाटन नासा के मंगल मिशन के साथ जुड़े प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ० आनंद राय और केबीजे फाउंडेशन के बच्चों ने किया। केबीजे फाउंडेशन के जुग्गी झौपड़ी के बच्चों ने बाल श्रम पर सामाजिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर संस्था के बच्चों ने सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करते हुए लोगो को जागरूक किया। इस दौरान कार्टून किरदार डोरेमोन के साथ मस्ती कर बच्चों ने रेस्टोरेंट की ओर से कराए भर पेट भोजन का आनंद भी लिया।

बर्बिक्यू नेशन रेस्टोरेंट के वाइस प्रेसिडेंट मनीष पांडेय ने बताया कि रेस्टोरेंट की शुरुआत भी आज बच्चो के कर कमलों द्वारा की गई है। कार्यक्रम आयोजन में आगरा फ़ूडस्टार के अपराजित परिजात एवं शशांक वार्ष्णेय ने सहयोग किया। बच्चो ने रेस्टोरेंट के स्वादिष्ट व लजीज व्यंजनों का बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया । इस अवसर पर पारस तथा रवि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here