Home Business इन्फोसिस के सीईओ पारेख को 10 करोड़ रु. के शेयर इन्सेंटिव के...

इन्फोसिस के सीईओ पारेख को 10 करोड़ रु. के शेयर इन्सेंटिव के तौर पर मिलेंगे, और कर्मचारियों को 5 करोड़ शेयर देगी

444
0

बेंगलुरु. आईटी कंपनी इन्फोसिस कर्मचारियों को 5 करोड़ शेयर देगी और सीईओ सलिल पारेख को 10 करोड़ रुपए के शेयर इन्सेंटिव के तौर पर मिलेंगे। स्टाफ को परफॉर्मेंस के आधार पर इन्सेंटिव के नए प्रोग्राम के तहत शेयर दिए जाएंगे। कंपनी ने बोर्ड ने एक्सपेंडेड स्टॉक ऑनरशिप प्रोग्राम 2019 को मंजूरी दे दी है।

शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगा स्टॉक ऑनरशिप प्रोग्राम। सीओओ यू बी प्रवीण राव को 4 करोड़ रुपए के शेयर दिए जाएंगे। इन्फोसिस ने सीईओ के कंपनी ने गुरुवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया कि शेयरधारकों की मंजूरी के बाद स्टॉक ऑनरशिप प्रोग्राम लागू हो जाएगा। 2015 की योजना के अनुसार इन्फोसिस समय के आधार पर शेयर देती थी लेकिन अब परफॉर्मेंस के आधार पर कर्मचारियों को शेयर देने की योजना को बोर्ड की मंजूरी दी।

इन्फोसिस के सीईओ का बताया है कि कर्मचारी हमारी सबसे बड़ी संपत्ति हैं। स्टॉक ऑनरशिप प्रोग्राम के जरिए हम उन्हें कंपनी में हिस्सेदार बनाना चाहता हैं। उन्हें लंबी अवधि में कंपनी की सफलता से फायदा होगा। इस साल की मार्च तिमाही के आखिर तक इन्फोसिस के कर्मचारियों की संख्या 2.28 लाख थी। कर्चमारियों के कंपनी छोड़ने की दर (एट्रिशन रेट) 20.4% थी। 2018 की मार्च तिमाही में एट्रिशन रेट 19.5% थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here