Home Entertainment इलाज के बाद भारत लौटेंगे ऋषि कपूर

इलाज के बाद भारत लौटेंगे ऋषि कपूर

1062
0
  • ऋषि कपूर साल 2018 के सितंबर महीने में कैंसर के इलाज के लिए न्यू यॉर्क गए थे।
  • अपनी स्थिति के कारण वह मां कृष्णा कपूर के निधन होने पर भी भारत नहीं आ सके थे।
  • ऋषि को कैंसर था इस बात से पर्दा तब उठा जब फिल्ममेकर राहुल रवैल ने इसे लेकर पोस्ट किया।
  • राहुल रवेल के बाद रणधीर कपूर और फिर खुद ऋषि कपूर ने स्थिति को लेकर बयान दिया था।

बॉलीवुड डेस्क। कैंसर फ्री हो चुके एक्टर ऋषि कपूर के भारत लौटने को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। उनके भाई रणधीर कपूर ने बयान दिया था कि अभी एक्टर का इलाज जारी है और कोर्स पूरा करने के बाद ही वह भारत लौट सकेंगे। अब इस मामले में रणबीर कपूर ने नई जानकारी दी है।

एक इवेंट के दौरान रणबीर ने ऋषि कपूर की सेहत को लेकर बात करते हुए कहा, ‘वह पहले से काफी बेहतर हैं और आशा है कि वह एक या दो महीने में लौट आएंगे। वह काफी उत्साहि हैं।’ एक्टर ने आगे कहा, ‘उनके लिए एक साल काफी कठिन रहा। उनकी जिंदगी में एकमात्र काम फिल्म और ऐक्टिंग है, लेकिन एक साल तक यह न कर पाने के कारण उन्हें परेशानी हुई। हालांकि वह अब काफी बेहतर हैं।’

आरके स्टूडियो बिकने पर यह बोले रणबीर
कपूर परिवार के ऐतिहासिक आरके स्टूडियो को बेचे जाने पर रणबीर ने कहा ‘आरके स्टूडियो मेरे दादा (राजकपूर) की वजह से आरके स्टूडियो था। और मैं मानता हूं कि फिल्में प्रड्यूस करके और फिल्में बनाकर मैं उस विरासत को आगे ले जाऊंगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here