Home Business एक्टिव निवेशक के तौर पर उभर रहीं दीपिका

एक्टिव निवेशक के तौर पर उभर रहीं दीपिका

534
0

बिज़नेस डेस्क। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कंज्यूमर बेस्ड रिटेल स्टार्टअप्स में एक ऐक्टिव निवेश के तौर पर उभर रही हैं। KA एंटरप्राइजेज बनाने के 18 महीने के अंदर ही इसने ऑनलाइन फर्नीचर रेंटल प्लैटफॉर्म फर्लेन्को और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचने वाले ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर्पल जैसे स्टार्टअप्स में निवेश किया है। KA एंटरप्राइजेज, दीपिका पादुकोण के फैमिली ऑफिस को मैनेज करता है। अभी लेटेस्ट इन्वेस्टमेंट की बात करें तो उन्होंने योगर्ट बनाने वाली फ्रेंच फूड प्रोडक्ट दिग्गज डैनॉन के मालिकाना हक वाली एपिगामिया में निवेश किया है।
दीपिका के पास मिंत्रा के साथ कपड़ों के निजी ब्रैंड ‘ऑल अबाउट यू’ संयुक्त मालिकाना हक भी है। इसके अलावा, उनके दूसरे स्टार्टअप्स में उनके निवेशों को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया है।

विदेशों में बीच कायम किया अपना प्रभाव
दीपिका इन्वेस्टमेंट के नाम पर सिर्फ कैपिटल ही मुहैया नहीं करा रही हैं, बल्कि वह कंपनी के साथ उसकी रणनीति से जुड़े फैसलों पर भी साथ काम करती हैं। इनमें विदेशों में दीपिका पादुकोण के ब्रैंड को वहां रह रहे भारतीयों के बीच भी अपना प्रभाव कायम करना है। अगले दो महीनों में केए एंटरप्राइजेज की योजना कई और इन्वेस्टमेंट करने की

दीपिका पादुकोण के इन्वेस्टमेंट को मैनेज करने वाले और केए एंटरप्राइजेज के सीईओ का कहना है, ‘यह एक अनोखा बिज़नेस प्रस्ताव है। हमारा आइडिया एक सिलेब्रिटी से अलग हटकर कुछ करने का है। कंपनियों को दीपिका का ब्रैंड, उनका पैसा और बिजनस की समझ जैसी चीजें हासिल होती हैं। ये तीनों पिलर्स साथ मिलते हैं और आपको किसी दूसरे फैमिली ऑफिस में ये नहीं मिलेंगे।’ उन्होंने इन स्टार्टअप्स में दीपिका के निवेश का हिस्सा बताने से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि यह कई करोड़ों का एक गंभीर दांव है।

दीपिका ने निवेश किये 113 करोड़
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में 113 करोड़ रुपये निवेश किए हैं और इसके साथ ही वह फोर्ब्स 2018 की लिस्ट में टॉप-5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सिलेब्रिटी की लिस्ट में एकमात्र महिला बन गई हैं। इससे पता चलता है कि वह कई स्टार्टअप्स में निवेश करने वाले हॉलिवुड सिलेब्रिटीज जेसिका अल्बा, जे-ज़ेड। यू2 फ्रंटमैन बोनो और एडवर्ड नॉर्टन की तरह ही आगे बढ़ रही हैं। इनमें कैब प्रोवाइडर उबर और म्यूजिक ऐप टिडल भी शामिल है। दीपिका इस लिस्ट में दूसरे ए-लिस्ट सिलेब्रिटीज जैसे एमएस धोनी, आमिर खान और पति रणवीर सिंह से कहीं आगे हैं।

दीपिका की ब्रैंड वैल्यू 2018 में 100 मिलियन डॉलर
डफ ऐंड फेल्प्स के मुताबिक, सिर्फ दीपिका पादुकोण और विराट कोहली की ब्रैंड वैल्यू 2018 में 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा रही है। वेंचर कैपिटल फर्म्स से अलग, दीपिका के इन्वेस्टमेंट टाइम बाउंड नहीं हैं। उन्होंने नवंबर 2018 में 21 प्रॉडक्ट ब्रैंड्स को एंडोर्स किया जो देश में सबसे ज्यादा हैं। उनका फैमिली ऑफिस केए एंटरप्राइजेज बड़े स्तर पर बिजनस-टू-कंज्यूमर (B2C) स्पेस में दांव लगाने पर विचार कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here