नई दिल्ली। एक मैगजीन के दावा करने पर पाक एफ-16 के विमानों की गिनती की रिपोर्ट को लेकर विवाद हो गया हैं। भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम अमेरिका को पहले ही एफ-16 विमान में प्रयोग की जाने वाली एम्राम मिसाइल के टुकड़ो सहित सबूत दे चुके हैं। ये मैगजीन की रिपोर्ट पूरी तरह निराधार हैं। इससे पहले खुद अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन कह चुका है कि ऐसी किसी भी जांच के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं हैं।जिसमें पाक-16 के विमानों की गिनती की गयी हो। मीडिया रिपोटर्स में दावा किया गया था कि भारत-पाक की वायुसेना के 27 फरवरी को आमने-सामने आने के बाद अमेरिका ने पाक एफ-16 विमानों की गिनती करायी थी जिसमें एक भी एफ-16 विमान कम नहीं निकला ।
रक्षा मंत्री सीतारमण ने अमेरिकी मैगजीन की रिपोर्ट पर प्रशन उठाते हुए कहा कि एम्राम मिसाइल केवल -16 विमानों में ही इस्तेमाल की जाती हैं। उसका एक टुकड़ा भारत में कैसे मिला? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस किसी ने यह रिपोर्ट लिखी हैं वह पूरी तरह निराधार हैं क्योंकि”भारतीय वायुसेना ने एफ -16 के इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर बतौर सबूत पेश किए हैं।”
सीतारमण ने कहा कि कुछ लोग मुझे “फॉरेन पॉलिसी मैगनीज में छपे लेख को वेबुनियाद बता रहे हैं और किसी ने मुझको सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि अमेरिकी अधिकारी भी ऐसी किसी जाँच की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। लेकिन दुखद यह हैं कि इस देश के ही कई लोग इस तरह कि गलत सूचना फैला रहे हैं जिसमें कांग्रेस पार्टी के भी शामिल हैं जो सुरक्षाबलों के पराक्रम पर भी उंगली उठा रहे हैं।”
मैगनीज ने ये किया हैं दावा
विदेश नीति पर आधारित मैगनीज ने बताया था कि अमेरिका के सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि हमने व्यक्तिगत तौर पर पाक एफ-16 विमानों कि गिनती की थी। इस दौरान सभी विमान सुरक्षित पाए गए।कोई भी खोया नहीं था। अधिकारियों का यह भी कहना था कि विमानों कि गिनती पाकिस्तान के निमंत्रण पर कि गई थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूएस सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ”हमें इस तरह की किसी जांच के बारे में कोई जानकारी नहीं है।” जहां तक उस रिपोर्ट में कही गई बात का सवाल है तो वह किसी अज्ञात सुरक्षा अधिकारी के हवाले से कही गई है।
भारत ने मिसाइल के टुकड़े के साथ दिए सबूत
भारत की तीनों सेनाओं ने 28 फरवरी को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेस की थी। इस दौरान सेना ने पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा भारतीय सीमा में एफ-16 विमान से हमला करने के सबूत पेश किए। वायुसेना के एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए एम्राम मिसाइल का इस्तेमाल किया, इसे केवल पाकिस्तान में मौजूद एफ-16 विमान ही दाग सकता है। आर्मी ने एम्राम मिसाइल के टुकड़े भी दिखाए थे।