नई दिल्ली: एयर इंडिया के पायलट ने महिला साथी से शारीरिक संबंध पर सवाल किए, एयरलाइन ने आरोपों पर जांच शुरू कर दी है। एयरलाइन की महिला पायलट ने सीनियर के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी ने शारीरिक संबंधों से जुड़े अनुचित सवाल किए थे।
महिला पायलट ने बताया कि अनुदेशक की सलाह पर वो ट्रेनिंग सेशन के बाद आरोपी के साथ हैदराबाद के एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए गई थी। वह इसलिए राजी हुई क्योंकि कुछ उड़ानों में दोनों साथ रहे थे और आरोपी सीनियर मर्यादित दिखता था, इसलिए भरोसा किया था। महिला के कहा वह आरोपी के साथ 5 मई की शाम करीब 8 बजे रेस्टोरेंट पहुंची जहां उसे खराब अनुभव से गुजरना पड़ा। महिला पायलट शिकायत में कहा है “आरोपी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से निराश और नाखुश होने का जिक्र छेड़ दिया। उसने मुझसे पति के साथ संबंधों से जुड़े जैसे निजी सवाल किए। उसने पूछा कि क्या मुझे रोज संबंध बनाने की जरूरत महसूस नहीं होती। मैंने कहा कि ऐसे मामलों पर बात नहीं करना चाहती।”