Home Entertainment ‘किक’ के सीक्वल में हो सकती हे जैकलीन की जगह दीपिका

‘किक’ के सीक्वल में हो सकती हे जैकलीन की जगह दीपिका

676
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। पिछले कुछ दिनों से ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि सलमान खान की फिल्म ‘किक’ का सीक्वल लाए जाने की तैयारी चल रही है। लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के मानें तो इस फिल्म के सेकंड इंस्टॉलमेंट में जैकलीन फर्नांडिस की जगह दीपिका पादुकोण ले सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जबकि दीपिका पादुकोण सलमान खान के साथ नजर आएंगी।

मेकर्स की ऑरिजनल चॉइस दीपिका पादुकोण

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘किक’ के लिए ऑरिजनल चॉइस दीपिका पादुकोण ही थीं लेकिन जब दीपिका से बात नहीं बन सकी तो इसमें जैकलीन को लिया गया था। अब मेकर्स दोबारा इस फिल्म के सीक्वल में दीपिका को ही लेना चाहते हैं। इस रिपोर्ट में दीपिका के किरदार के बारे में भी बताया गया है।

दीपिका का रोल मेल लीड के बराबर ही पावरफुल

बताया जा रहा है कि इसमें दीपिका का किरदार टिपिकल सलमान खान फिल्मों की हिरोइन वाला नहीं होगा बल्कि उनका रोल मेल लीड के बराबर ही पावरफुल होगा। दीपिका को फीमेल लीड लेने के लिए साजिद नाडियाडवाला काफी कोशिश भी कर रहे हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं जबकि दीपिका इस समय मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग में बिजी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here