Home Entertainment केबीसी 11 के रजिस्ट्रेशन के लिए आया 12वां सवाल

केबीसी 11 के रजिस्ट्रेशन के लिए आया 12वां सवाल

948
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी के सबसे पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 11 का रजिस्ट्रेशन 1 मई रात 9 बजे से शुरू हो चुका है। केबीसी 11 के लिए रजिस्ट्रेशन का 12वां सवाल रविवार की रात पूछा गया जिसका जवाब आप दे सकते हैं। अमिताभ बच्चन जल्द ही KBC के सीजन 11 के साथ टीवी पर वापसी करने वाले हैं। यह हिंदी टीवी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय क्विज शो में से एक है। बिग बी इसके 9 सीजन होस्ट कर चुके हैं।

बात करें रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए 12वें सवाल की तो यह दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति से संबंधित है। नीचे रहा बिग बी द्वारा 12 मई की रात पूछा गया 12वां सवाल। यह एक मल्टीपल चॉइस प्रश्न है जिसके चार ऑप्शन में से एक जवाब सही है। दर्शकों को इस सवाल का जवाब सोमवार रात 9 बजे से पहले देना होगा।

12वां सवाल: विश्‍व की सबसे ऊंची मूर्ति कौन सी है?
A) स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी
B) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
C) स्टैच्यू ऑफ फ्रटर्निटी
D) स्टैच्यू ऑफ डाइवर्सिटी

यूँ भेजें अपना जवाब
इसका जवाब देने के लिए दर्शकों को 509093 पर अपना जवाब एसएमएस करना होगा। उदाहरण के लिए अगर आपका जवाब ऑप्शन A है तो आपको टाइप करना होगा KBC A 25 M और दिए गए नंबर पर भेजना है। बता दें, यहां 25 की जगह आप अपनी उम्र लिखेंगे और M या F से अपना जेंडर लिखेंगे।

वहीं, सोनीलिव ऐप के जरिए जवाब देने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में सोनीलिव ऐप इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद केबीसी के रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर जाकर सभी जानकारी उपलब्ध करानी होंगी। इसके बाद दर्शक सही जवाब देकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here