Home State गुजरात में 47 भेड़ों को, एक रात में एक तेंदुए ने मार...

गुजरात में 47 भेड़ों को, एक रात में एक तेंदुए ने मार डाला

766
0

राजकोट। गुजरात के मोर्बी जिले के टंकारा गांव से खबर मिली है कि एक तेंदुए ने 47 भेड़ों को मार डाला। यह घटना शुक्रवार सुबह की बताई जाती है।


जंगली जानवरों के डर से ज़्यदातर पशु दम तोड़ देते हैं
आमतौर पर देखा गया है कि जब शेर, तेंदुए या दूसरे जंगली जानवर जब घास चरने वाले जानवरों पर हमला करते हैं तो बहुत से जानवर सदमे से दम तोड़ देते हैं। लेकिन इस मामले में वन्‍य अधिकारियों का कहना है कि इन सभी 47 भेड़ों के ऊपर दांतों के निशान पाए गए हैं। इससे इस बात का पता चलता है कि सभी पर हमला किया गया था।

एक ही जगह बंधी थी 75 भेड़
पालने वाले ने अपने बाड़े में एक खंभे के साथ 75 भेड़ों को बांध रखा था। तेंदुआ इसी भाड़े में घुस गया था। टंकारा के रेंज फॉरेस्‍ट अफसर जेटी कुंदारिया ने कहा, ‘हमने बहुत सी भेड़ों के शरीर पर तेंदुए के दांत के निशान देखे हैं। इससे पुष्टि होती है कि तेंदुए ने ही इन भेड़ों को मारा था। हमें भरोसा है कि वही तेंदुआ रात में इन जानवरों को खाने आएगा। हमने वहां एक पिंजरा लगा दिया है।’

आमतौर पर तेंदुए इस इलाके में दिखाई नहीं देते पर ऐसा लगता है कि यह तेंदुआ पास के घास के मैदान से यहां आया होगा। नियमों के मुताबिक, अगर किसी भेड़ की मौत किसी जंगली जानवर के हमले में होती है तो वन विभाग की तरफ से प्रति भेड़ 3 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस मामले में विभाग ने 47 जानवरों की क्षतिपूर्ति रकम जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here