Home Tech गूगल अपने दो नए किफायती फोन लॉन्च करने की तैयारी में

गूगल अपने दो नए किफायती फोन लॉन्च करने की तैयारी में

435
0

टेक्नोलॉजी डेस्क। Google जल्द ही अपने दो नए किफायती फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। पहले ऐसी खबरें आई थीं कि कंपनी Google Pixel 3 और Google Pixel 3XL लॉन्च करगी, लेकिन अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि कंपनी के नए फोन Pixel 3a और Google Pixel 3aXL नाम से जाने जाएंगे।

लीक हुई नई रिपोर्ट में फोन की कीमत के साथ कई जानकरी आयी सामने
लीक हुई नई रिपोर्ट में फोन की कीमत के साथ-साथ कलर वेरियंट की जानकारी भी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, नए पिक्सल 3a और 3aXL तीन कलर वेरियंट- ब्लैक, वाइट और पर्पल/ ब्लू कलर में आएंगे। बात की जाए कीमत की तो लीक के मुताबिक फोन के 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 450 यूरो (करीब 35,000 रुपये) होगी। इस रेंज में नए गूगल पिक्सल का मुकाबला वनप्लस 6T से होगा।
फोन के स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी भी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं, जिसके मुताबिक पिक्सल 3a में 5.6 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रेजॉलूशन 2,220 x 1,080 पिक्सल्स होगा। फोन में स्नैपड्रैगन 670 या फिर 710 प्रोसेसर दिए जाने की भी बात कही जा रही है।

हैंडसेट में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 8MP फ्रंट कैमरा वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा। वहीं Pixel 3a में रियर कैमरा 12MP का होगा। बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
बात की जाए, Google Pixel 3aXL की तो इसमें 6 इंच का OLED डिस्प्ले के साथ ज्यादा पावरफुल बैटरी दिए जाने की बात कही जा रही है। इसके अलावा इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here