मुंबई।लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले भाजपा विरोधी मोर्चा तैयार करने की आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की कोशिशों पर शिवसेना ने तंज कसा। ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा है कि चंद्रबाबू बिना किसी कारण के खुद को थका रहे हैं। उम्मीद है कि उनका उत्साह 23 मई तक बना रहेगा। चंद्रबाबू ने पिछले दो दिन (शनिवार और रविवार) को दिल्ली और लखनऊ में गैर एनडीए दलों के कई नेताओं के मुलाकात की थी।
विपक्ष में पीएम के दावेदार पांच
शिवसेना के मुखपत्र सामना ने लिखा, ‘‘विपक्ष में प्रधानमंत्री पद के कम से कम पांच दावेदार हैं। इसलिए उनका मोहभंग होने की संभावना ज्यादा हैं। कौन सरकार बनाएगा? यह जवाब पहले ही दिया जा चुका है। अमित शाह ने पांचवें चरण के दौरान ही कह दिया था कि भाजपा 300+ सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। ऐसे में चंद्रबाबू बिना किसी कारण के खुद को थका रहे हैं। उम्मीद है कि उनका उत्साह 23 मई तक बना रहेगा।”
राहुल-सोनिया से मिलने दिल्ली नहीं जाएंगी मायावती: बसपा
चंद्रबाबू ने दो बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राकांपा नेता शरद पवार से मुलाकात की। इसके बाद वे यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मिले थे। बाद में खबर आई कि मायावती सोमवार दिल्ली में राहुल और सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगी। लेकिन बसपा ने साफ किया है कि आज मायावती का ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है। इसके अलावा नायडू ने भाकपा नेता सुधाकर रेड्डी और लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव के साथ भी चर्चा की थी।
विरोधी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं नायडू
चंद्रबाबू कुछ महीने पहले तक एनडीए का ही हिस्सा थे। लेकिन आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा न मिलने से नाराज होकर उन्होंने वह खेमा छोड़ दिया। अब वे भाजपा के खिलाफ सभी विरोधी पार्टियों को एक पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने तृणमूल पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी से भी संपर्क किया।
‘सरकार बनाने के लिए तैयार रहना चाहिए‘
राजनीतिक सूत्रों की मानें तो शनिवार को चंद्रबाबू ने राहुल गांधी से कहा था कि हमें चुनाव नतीजों के लिए रणनीतिक तौर पर तैयार रहना चाहिए। अगर भाजपा बहुमत से चूकती हैं, तो हमें सरकार बनाने के लिए मजबूत दावा पेश करने की तैयारी पहले ही कर लेनी चाहिए।
सोनिया ने 23 मई को बुलाई गैर-एनडीए दलों की बैठक
यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने 23 मई को गैर-एनडीए दलों को बैठक के लिए बुलाया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस का मानना है कि भाजपा को इस बार बहुमत नहीं मिलेगा। इसी के मद्देनजर यूपीए प्रमुख ने सेक्युलर पार्टियों के नेताओं को निमंत्रण भेजा है। इनमें शरद पवार, द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन, राजद और टीएमसी के नेता शामिल हैं। इसके लिए कांग्रेस ने चार नेताओं की टीम बनाई है, जिसमें अहमद पटेल, पी।चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत हैं।
2014 लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली
पार्टी सीट
भाजपा 282
कांग्रेस 44
तृणमूल कांग्रेस 34
बीजू जनता दल 20
तेलुगु देशम पार्टी 16
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 6
समाजवादी पार्टी 5
आम आदमी पार्टी 4
बहुजन समाज पार्टी 0