Home National चुनाव लड़ने के लिए नहीं है धनराशि, मांगी किडनी बेचने की अनुमति

चुनाव लड़ने के लिए नहीं है धनराशि, मांगी किडनी बेचने की अनुमति

381
0

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक किशोर समरीते ने चुनावी खर्च के लिए अपनी किडनी बेचने की अनुमित मांगी है। उन्होंने चुनाव आयोग के सामने महंगे होते चुनाव और अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर आर्थिक मदद की मांग की है। समरीते ने बालाघाट के जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है, ‘लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के लिए अधिकतम व्यय सीमा 75 लाख रुपये है, मगर मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए इतनी धनराशि नहीं है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘वहीं, दूसरे उम्मीदवारों की संपत्ति हजारों करोड़ के आसपास है। इसके साथ ही चुनाव प्रचार की अवधि में महज 15 दिन शेष हैं, इस अवधि में जन सहयोग से राशि जुटाना संभव नहीं है।’ समरीते ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि आयोग 75 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराए या बैंक से उक्त राशि बतौर कर्ज दिलाने में मदद करें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह दोनों ही संभव नहीं हो तो उन्हें अपने दो में से एक किडनी बेचने की अनुमति दें।

‘चुनाव आयोग करे व्यवस्था’
पूर्व में अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके किशोर समरीते का कहना है कि वह 10 साल बाद निर्वाचन प्रक्रिया में सम्मिलित हो रहे हैं। आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है, लिहाजा चुनाव आयोग उनकी मदद करे या गुर्दा बेचने की अनुमति प्रदान करें। किशोर समरीते ने कहा, ‘चुनाव प्रक्रिया महंगी होती जा रही है, इस स्थिति में कमजोर वर्ग के व्यक्ति के लिए तो चुनाव लड़ना बड़ा मुश्किल काम हो चला है। लिहाजा चुनाव आयोग को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे आम आदमी के लिए चुनाव लड़ना आसान हो।’

राहुल गांधी पर रेप का आरोप लगा चुके हैं किशोर
गुर्दा बेचने के सवाल पर किशोर समरीते का कहना है कि आज चुनाव लड़ने के लिए उनके पास रुपये नहीं है, कोई मदद करने की स्थिति में भी नहीं है। इस समय उनके पास एक ही विकल्प है और वह है अपना गुर्दा बेचकर आर्थिक इंतजाम करना। बता दें कि किशोर समरीते समाजवादी पार्टी (एसपी) के पूर्व विधायक रह चुके हैं और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर रेप के आरोप वाली याचिका दर्ज कराई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here