Home National चुनाव शुरू होने से पहले हुई, बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

चुनाव शुरू होने से पहले हुई, बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

1168
0
  • पश्चिम बंगाल के झारग्राम में वोटिंग से पहले BJP कार्यकर्ता का मिला शव, 2 अन्य को मारी गोली
  • कार्यकर्ता का शव मिलने पर बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया हत्या का आरोप
  • झारग्राम में रविवार को वोटिंग शुरू होने से पहले बीजेपी के बूथ वर्कर रामेन सिंह का शव मिला
  • बीती रात पूर्वी मेदिनीपुर के भगवानपुर में बीजेपी के 2 कार्यकर्ताओं- रंजीत मैती, अनंत गुचैत को गोली मारी

नेशनल डेस्क। पश्चिम बंगाल में लगता है चुनाव और हिंसा एक-दूसरे का पर्याय बन चुके हैं। यहां लोकसभा चुनावों के हर चरण के साथ हिंसा का दौर भी चरम पर है। रविवार को हो रहे छठे चरण के मतदान से पहले शनिवार रात एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या हो गई, जबकि दो अन्य को गोली मार दी गई, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पश्चिम बंगाल के झारग्राम में रविवार को मतदान शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी के बूथ कार्यकर्ता का शव मिला। मृतक का नाम रामेन सिंह बताया जा रहा है। इसी तरह पूर्वी मेदिनीपुर के भगवानपुर में पिछली रात बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई, जिनकी पहचान रंजीत मैती और अनंत गुचैत के तौर पर की हुई है। दोनों का इलाज चल रहा है।

झारग्राम में कार्यकर्ता की हत्या का आरोप बीजेपी ने तृणमूल पर लगाया है। बीजेपी के अनुसार रामेन की हत्या टीएमसी कार्यकर्ताओं ने की है। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि रामेन सिंह पहले से ही बीमार था। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


हर चरण में बंगाल से हिंसा की खबरें आई

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के अभी तक हर चरण में बंगाल से हिंसा की खबरें आई हैं। फिर चाहे वह कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो या फिर पोलिंग बूथ पर ही देसी बम से हमला किया जाना हो। पश्चिम बंगाल में पिछले पांचों चरण के दौरान हिंसा लगातार बढ़ती गई है, लेकिन हर बार वोटिंग का प्रतिशत भी ज्यादा ही रहा है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। यहां की तामलुक, कांति, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, विष्णुपुर सीटों पर मतदान जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here