Home National जन आक्रोश रैली में थप्पड़कांड, हार्दिक पटेल में पड़ा थप्पड़

जन आक्रोश रैली में थप्पड़कांड, हार्दिक पटेल में पड़ा थप्पड़

1136
0

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल पर जन आक्रोश सभा के दौरान शख्स ने जड़ा थप्पड़
  • गुजरात के सुरेंद्रनगर में सभा को संबोधित कर रहे थे कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल
  • हार्दिक पटेल को थप्पड़ के बाद सभा स्थल में मचा हड़कंप, बीजेपी पर लगाया आरोप
  • बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव पर गुरुवार को एक शख्स ने फेंका था जूता

सुरेंद्रनगर। लोकसभा चुनाव चल रहे हैं तो कहीं से जूताकांड की गूंज सुनाई दे रही है तो कहीं से थप्पड़कांड का शोर है। शरद त्रिपाठी का ‘जूताकांड’, जीवीएल नरसिम्हा राव पर ‘जूता वार’ के बाद शुक्रवार को गुजरात के सुरेंद्रनगर में एक जनसभा के दौरान पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर एक शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद जनसभा में हड़कंप मच गया।

हार्दिक पटेल अपनी जनसभा रैली को सम्बोधित कर रहे थे। इसी बीच एक शख्स अचानक उनके पास मंच पर आता है और जोर से थप्पड़ मारता है। इस घटना के बाद सभा स्थल में हंगामा शुरू हो गया। हार्दिक पटेल और पिटाई करने वाले शख्स के बीच नोकझोंक हो गयी। थप्पड़कांड के बाद हार्दिक पटेल ने बीजेपी को हमले के लिए दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी मुझ पर हमले करवा रही है। वह चाहती है कि मुझे मार दिया जाए। इन हमलों पर हम चुप नहीं रहेंगे।’

जीवीएल नरसिम्हा राव पर फेंका गया था जूता
बीते दिन को बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंककर हमला किया गया। राव और भूपेंद्र यादव साध्वी प्रज्ञा पर बीजेपी हेडक्वॉर्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, जब यह घटना हुई। हालांकि, जूता फेंकनेवाले इस शख्स को तुरंत सुरक्षा कर्मचारियों ने अरेस्ट कर लिया। बता दें कि आरोपी शख्स का नाम शक्ति भार्गव है और वह पेशे से डॉक्टर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here