Home Entertainment जैकलीन ने तोड़ा कई लड़को का सपना, जानिए कैसे

जैकलीन ने तोड़ा कई लड़को का सपना, जानिए कैसे

992
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। बीटाउन हसीना जैकलीन फर्नांडिस को डेट करने का सपना कई लड़के देखते हैं लेकिन यह अदाकारा इन दिनों किसी और को डेट करने में बिजी हैं। इस बारे में उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया।

म्यू म्यू को डेट कर रही- जैक

ई-टाइम्स से बात करते हुए जब जैकलीन से उनकी रिलेशनशिप लाइफ को लेकर सवाल हुआ तो अदाकारा ने बताया, ‘मैं अपनी बिल्ली म्यू म्यू को डेट कर रही हूं। मेरे पास अब चार बिल्लियां हैं। म्यू म्यू का पति है और उनके दो बच्चे हैं। मेरे पास अब परिवार है और मैं कैट पैरंट हूं।’

जैकलीन के कमेंट का क्या मतलब

अब जैकलीन के इस कॉमेंट का मतलब तो यही हुआ कि यह हसीना फिलहाल सिंगल है और इस दौर को वह काफी इंजॉय भी कर रही हैं।बता दें कि जैकलीन अपनी बिल्लियों से काफी प्यार करती हैं। वह अक्सर उनके साथ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती दिख जाती हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि जैकलीन फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की रीमेक और ‘किक 2’ में नजर आ सकती हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में न तो ऐक्ट्रेस और न ही मेकर्स की ओर से कोई बयान सामने आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here