Home Entertainment टीवी शो “कुमकुम भाग्य” ने पूरे किये पांच साल

टीवी शो “कुमकुम भाग्य” ने पूरे किये पांच साल

2963
0

एंटरटेनमेंट। पॉपुलर टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ ने इस सोमवार को अपने पांच साल पूरे किये हैं।इन पांच साल में शो ने दर्शको का खूब मनोरंजन किया इस मौको पर शो में लीड रोल निभा रहे अभि (शबीर अहलूवालिया) और प्रज्ञा (श्रीति झा) काफी इमोशनल हो गए। इन दिनों टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ में दर्शकों को ढेर सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है। अभि और प्रज्ञा की तरह ही उनकी जुड़वा बेटियां रिया और प्राची के बीच लगातार नोंकझोंक देखने को मिल रही है। शो ने सोमवार को अपने पांच साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर शो में लीड रोल निभा रहे ऐक्टर्स अभि और प्रज्ञा ने इमोशनल हो कर फैंस का शुक्रिया अदा किया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट लिख किया फैंस का धन्यवाद
शबीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर अपने फैंस उनके ‘प्यार और समर्थन’ के लिए थैंक्स कहा है। शबीर ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘यहां एक ऐसे शो का जश्न मनाया जा रहा है जो कठिन समय पर खड़ा रहा और भाषा की सीमाओं को पार किया। ‘कुमकुम भाग्य’ को प्यार देने के लिए दुनिया भर के सभी फैंस का शुक्रिया। आपने हमेशा इसे टॉप पर रखा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ा कि यह कहां और किस भाषा में प्रसारित हुआ। हम एक टीम के रूप में पांच साल तक आपका मनोरंजन करके खुश हैं।
शबीर ने आगे लिखा, ‘हम आशा करते हैं कि आपका प्यार लगातार बढ़ता रहे और हम आने वाले लंबे समय तक आपका मनोरंजन करते रहें।’ इस पोस्ट में शबीर ने श्रीति और टीम के बाकी मेंबर्स के साथ खुद की पुराने तस्वीरें भी शेयर की हैं।
वहीं इमोशनल हुए श्रीति ने इस मौके पर कहा, ‘पिछले पांच साल हम सभी के लिए शानदार रहे हैं। हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here