Home Uncategorized तमिलनाडु तिरुचिरापल्ली का करुपन्ना स्वामी मंदिर में चित्र पूर्णमी त्योहार मनाया जा...

तमिलनाडु तिरुचिरापल्ली का करुपन्ना स्वामी मंदिर में चित्र पूर्णमी त्योहार मनाया जा रहा था- पिडिकासु (सिक्कों का बांटना) कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई

783
0

तमिलनाडु मंदिर में सिक्के बांटने के दौरान भगदड़, 4 महिलाओं समेत 7 की मौत

तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली के करुपन्ना स्वामी मंदिर में रविवार को चित्र पूर्णमी त्योहार मनाया जा रहा था। इसी दौरान वहां सुबह करीब 10.40 बजे भगदड़ मच गई। इस हादसे में 4 महिलाओं समेत 7 श्रध्दालुओं की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा घायल हो गए। यह भगदड़ पिडिकासु (सिक्कों के बांटने) कार्यक्रम के दौरान हुई। पिडिकासु कार्यक्रम चित्र पूर्णमी त्योहार के तहत ही मनाया जाता है।

पुलिस के मुताबिक, थुराएर के पास मुथैयाम्पलायम में यह घटना हुई। सिक्के लूटने के लिए श्रद्धालु आगे बढ़े, जिससे वहां भगदड़ मच गई। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उच्च अधिकारी और पुलिस मंदिर में पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here