आगरा। मॉर्निंग वॉक क्लब के तत्वावधान में प्रताप नगर स्थित श्री बुर्जीवाला मंदिर पर दो दिवसीय तृतीय सामूहिक एकादशी उद्यापन का रविवार को समापन किया गया। प्रातः आरती, पूजन, आशीर्वाद एंव ब्राह्मण भोज के कार्यक्रम के बाद भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम संम्पन हुआ। विट्ठलनाथ मंदिर के महंत चक्रपाणि पांडेय ने पूर्ण धार्मिक विधि से 38 यजमानो का लक्ष्मी-नारायण का एकादशी उद्ध्यापन कराया ।
अध्यक्ष राकेश कुमार गोयल ने कहा कि एकादशी व्रत करने वाले व्यक्ति एकादशी को अन्न का परित्याग करते है और फल, शाक, दूध, कन्ध का प्रसाद ग्रहण करते है इसके पीछे देश के सामाजिक, आर्थिक विकास की दृष्टि है अगर 10 करोड़ लोग भी एकादशी व्रत करते है तो 5 करोड़ किलो अनाज की बचत होती है और अन्न की बचत करना अन्न उपजाने जैसा ही है। उद्ध्यापन में दिल्ली, अलीगढ़, आगरा एंव फिरोजाबाद के 38 जोड़ो व्रतार्थीयो ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राकेश कुमार गोयल, रमेशचंद्र अग्रवाल, किशन कुमार सर्राफ, विष्णु स्वरूप, विनोद कुमार गर्ग, राजेन्द्र कुमार गोयल, विजय बंसल, महेश चंद्र गोयल, अखिलेश कुमार गोयल, विजय कुमार सर्राफ आदि मौजूद रहे।