टेलीविज़न डेस्क। इंडियन टेलिविजन पर सबसे ज्यादा समय तक चलने वाले शोज में से एक ‘सीआईडी’ के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। पिछले साल इस शो के ऑफ-एयर होने के बाद से फैंस काफी निराश हो गए थे। हाल ही में सीआईडी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है। जानकारी के अनुसार, शो के तीन अहम किरदारों की छोटे परदे पर जल्द वापसी हो सकती है। खबरों की मानें तो, यह शो दंगल चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। बता दें कि सीआईडी पिछले साल अक्टूबर में ऑफ-एयर हो गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीआईडी के कुछ सदस्य जल्द ही एक नए शो के साथ टीवी पर वापसी करने वाले हैं। यह शो पुलिस पर बेस्ड होगा और इसमें कुछ व्यक्तिगत कहानियां भी शामिल होंगी। खबर यह भी है कि शो में दया का रोल निभाने वाले दयानंद शेट्टी के अलावा आदित्य श्रीवास्तव (अभिजीत), और अंशा सैयद (इंस्पेक्टर पूर्वी) इस प्रॉजेक्ट का हिस्सा होंगे। हालांकि इन ऐक्टर्स की ओर से अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बता दें कि सीआईडी की शुरुआत सोनी टीवी पर 1998 में हुई थी और इसे लगतार 21 सालों तक दर्शकों का प्यार मिलता रहा। इस शो का आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर 2018 को प्रसारित किया गया था। वीकेंड पर प्रसारित होने वाले इस क्राइम शो के कुल 1546 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। सीआईडी ने टेलिविजन स्क्रीन को कुछ यादगार किरदार दिए हैं। इनमें शिवाजी साटम का एसीपी प्रद्युम्न, आदित्य श्रीवास्तव का अभिजीत, दयानंद शेट्टी का इंस्पेक्टर दया और दिनेश फडनीस का इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स शामिल हैं।