Home National दिल्ली टिकट बटबारे में दिखी शीला दीक्षित की ताकत, कांग्रेस ने उतारे...

दिल्ली टिकट बटबारे में दिखी शीला दीक्षित की ताकत, कांग्रेस ने उतारे सातों सीटों पर उम्मीदवार

723
0

नई दिल्ली। दिल्ली में नामांकन की आखिरी तारीख से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस ने दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर पूर्व मुक्केबाज विजेंदर सिंह को मैदान में उतारा है। कांग्रेस में छिड़े आंतरिक संघर्ष के बीच किसी तरह विजेंदर के नाम पर सहमति बन सकी। सूत्रों के मुताबिक इस सीट पर पार्टी टिकट को लेकर दो गुटों में बंटी हुई थी। एक धड़ा दिल्ली विधानसभा के पूर्व स्पीकर योगानंद शास्त्री को उतारे जाने के पक्ष में था, जबकि दूसरा गुट उनके खिलाफ था।

शीला दीक्षित गुट भरी पड़ा
एक तरफ पूर्व सीएम शीला दीक्षित शास्त्री के पक्ष में थीं ताकि जाट वोटरों और ग्रामीण मतदाताओं को साधा जा सके, जबकि दिग्गज नेता रहे सज्जन कुमार के समर्थक उनके खिलाफ थे। हालांकि इसके बाद भी दिल्ली के टिकट बंटवारे को देखें तो शीला दीक्षित कैंप भारी पड़ता दिख रहा है। 2009 में सज्जन कुमार के भाई रमेश कुमार इस सीट से जीते थे, लेकिन 2004 में वह तीसरे स्थान पर रहे और बीजेपी के रमेश बिधूड़ी ने जोरदार जीत दर्ज की थी।

विजेंदर सिंह के नाम का प्रस्ताव दिया- भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने
कहा जा रहा है कि सज्जन कुमार के समर्थकों ने कहा था कि यदि शास्त्री को टिकट मिलता है तो वह पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे। सूत्रों के मुताबिक आखिर में हरियाणा के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूरे मामले को निपटाने का काम किया। एक सूत्र ने बताया, ‘शुरुआत में पार्टी यहां से सुशील कुमार को उतारना चाहती थी, लेकिन उनके इनकार के बाद हुड्डा ने विजेंदर सिंह के नाम का प्रस्ताव दिया था।’

पार्टी ने अपनी ओर से बेहतर टीम उतारी- सुभाष चोपड़ा
विजेंदर कुमार यूथ आइकॉन होने के साथ ही जाट समुदाय से आने के चलते जाति के वोट भी हासिल कर सकते हैं। हालांकि कांग्रेस ने दक्षिण दिल्ली के अलावा अन्य 6 सीटों पर अहम नेताओं को उतारकर मजबूत लड़ाई का संकेत दिया है। दिल्ली कांग्रेस कैंपेन कमिटी के चीफ सुभाष चोपड़ा ने कहा, ‘पार्टी ने अपनी ओर से बेहतर टीम उतारी है। शीला दीक्षित, वर्किंग प्रेजिडेंट राजेश लिलोथिया और तीन पूर्व प्रदेश अध्यक्षों अरविंदर सिंह लवली, अजय माकन और जय प्रकाश अग्रवाल को उतारा है।’

कहा जा रहा है कि पार्टी में भले ही टिकट और गठबंधन को लेकर खींचतान हुई हो, लेकिन जय प्रकाश अग्रवाल और लिलोथिया को टिकट मिलने से शीला दीक्षित की मजबूती साबित हुई है। इन दोनों ही नेताओं को शीला दीक्षित कैंप का माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here