Home Business दिल्ली हाई कोर्ट ने पुराना आदेश बरकरार रखा, MNP पर जियो की...

दिल्ली हाई कोर्ट ने पुराना आदेश बरकरार रखा, MNP पर जियो की अपील खारिज

212
0

बिज़नेस डेस्क। दिल्ली हाई कोर्ट ने पोर्टिंग फीस में लगभग 80% की कटौती के टेलीकॉम रेगुलेटर के फैसले को खारिज करने वाले अपने आदेश के खिलाफ रिलायंस जियो की अर्जी को रिजेक्ट कर दिया। इससे मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सर्विस प्रोवाइडर, सिनिवर्स टेक और एमएनपी इंटरकनेक्शन के लिए टेलीकॉम कंपनियों से 120 करोड़ रुपये के बकाये पर दावा करने का रास्ता खुल गया है।

1 अप्रैल को मुकेश अंबानी की कंपनी जियो ने दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से 8 अप्रैल को जारी आदेश के खिलाफ अपील की थी। अदालत ने उस आदेश के जरिए पोर्ट ट्रांजैक्शन चार्ज 19 रुपये से घटाकर 4 रुपये करने वाले टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Trai) के 15 महीने पुराने रेगुलेशन को खारिज कर दिया था। दिल्ली हाई कोर्ट ने ट्राई के उस रेगुलेशन को अवैध करार दिया था।

जिओ का दावा
जियो ने अपनी अपील में कहा था कि मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सर्विस प्रोवाइडर्स (MNP) ने पोर्टिंग फीस से जुड़ी सूचनाओं को दबाया गया है। अगर उसके दावों को स्वीकार नहीं किया जाता है तो उससे थर्ड पार्टी (टेलीकॉम कंपनी) के हितों को नुकसान हो सकता है।’

सिनिवर्स टेक और एमएनपी इंटरकनेक्शन ने अदालत में जियो की दलील को चुनौती दी थी। उनका कहना था कि वे इस बारे में जियो सहित सभी टेलीकॉम कंपनियों को इनवॉयस/संबंधित सूचनाओं के जरिए लगातार सूचित करती रही थीं कि ट्राई के रेगुलेशन के हिसाब से पोर्टिंग फीस घटाकर 4 रुपये किए जाने का मामला अदालत में विचाराधीन है। उसे चुनौती दी गई है और यह भविष्य में बढ़ सकती है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने 3 मई को आदेश जारी कर कहा था कि अदालती कार्यवाही से गलत तरीके से दूर रखे जाने की रिव्यू पिटीशनर (जियो) की शिकायत सही साबित नहीं हुई है। अदालत ने कहा कि इनवॉयस से साबित होता है कि एमएनपी सर्विस प्रोवाइडर्स ने टेलीकॉम कंपनियों को इस बारे में सूचित किया था कि 4 रुपये के पोर्ट ट्रांजैक्शन चार्ज को अदालत में चुनौती दी गई है।

मुकदमे में आए आदेश का व्यापक प्रभाव होगा क्योंकि जियो की अपील खारिज होने से दोनों एमएनपी सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए टेलीकॉम कंपनियों से फरवरी 2018 से पोर्टिंग फीस के तौर पर लगभग 120 करोड़ रुपये रिकवर करने का रास्ता खुल जाएगा।

MNP में यूजर्स को फोन नंबर बदले बिना टेलीकॉम कंपनी बदलने की सुविधा मिलती है। यूजर इस फैसिलिटी का इस्तेमाल करके जिस टेलीकॉम ऑपरेटर्स से जुड़ता है, उसकी तरफ से MNP सर्विस प्रोवाइडर को फीस के तौर पर तय रकम दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here