कोलकाता। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले और दूसरे चरण में हुई वोटिंग ने स्पीडब्रेकर दीदी की नींद उड़ा दी है। दीदी, अगर सबूत ही खोजने हैं तो चिटफंड घोटाले और घुसपैठियों के सबूत खोजो, सैनिकों की वीरता के सबूत खोजना बंद करो। मोदी आज उत्तरप्रदेश में मोदी एटा और बरेली और बिहार के फारबिसगंज में भी रैलियां करेंगे। यूपी में मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता शामिल होंगे।
’23 मई के बाद दीदी को विकास रोकने का नतीजा समझ आएगा’
मोदी ने कहा, “पूरा देश कह रहा है कि पश्चिम बंगाल में कुछ बड़ा होने वाला है। स्पीडब्रेकर दीदी को अब 23 मई के बाद समझ आ जाएगा कि जनता के साथ गुंडागर्दी करने, उनके पैसे लूटने और विकास रोकने का नतीजा क्या होता है। मैं मीडिया में देख रहा था कि कैसे सामान्य लोगों ने, हमारी बहनों ने टीएमसी के गुंडों को सबक सिखाया। उनकी धमकियों के बावजूद किसान, मजदूर, व्यापारी, माताएं-बहनें और नौजवान वोट देने निकल पड़े। बंगाल में पहले और दूसरे चरण में मतदान की जो रिपोर्ट आई है। उसने स्पीड ब्रेकर दीदी की नींद पर भी लगाम लगा दिया है। इस बौखलाहट में किस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं, वह भी देश देख रहा है। पुरुलिया में हमारे एक कार्यकर्ता की हत्या की गई।”
दीदी ने सिर्फ आपको धोखा दिया
प्रधानमंत्री ने कहा, “आप लोगों ने ममता दीदी पर बहुत विश्वास किया, लेकिन उन्होंने आपके मां, माटी और मानुष के नाम पर सिर्फ धोखा दिया है। यह गलती आपने ही नहीं मैंने भी की। जब मैं उन्हें टीवी पर देखता था या कभी मिलता था तो लगता था कि वो सादगी की मूर्ति हैं, बंगाल का भला चाहती हैं। लेफ्टिस्टों से बंगाल की मुक्ति चाहती हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद जब मैंने उनके काम देखे तो मेरा माथा शर्म से झुक गया। अब मैं भी उन्हें पहचान गया हूं और बंगाल का तो बच्चा-बच्चा उन्हें पहचानता है। पहले गरीबों के पसीने की कमाई नारदा, सारदा और रोजवैली ने लूट ली। फिर दीदी ने घोटालेबाजों को ही विधायक-सांसद बना दिया। आपका यह चौकीदार पाई-पाई का हिसाब लेगा। अब यह चाहे जितनी ताकत लगा लें, इंसाफ होने से नहीं रोक पाएंगे।”
ढाई महीने में 8 रैलियां कर चुके मोदी
इस लोकसभा चुनाव में मोदी पश्चिम बंगाल पर काफी ध्यान दे रहे हैं। एक साल में वे राज्य का 6 बार दौरा कर चुके हैं। बीते ढाई महीने में वे 8 जनसभाएं कर चुके हैं।
Hi there to all, for the reason that I am genuinely keen of reading this website’s post to be updated on a regular basis. It carries pleasant stuff.