Home National नरेंद्र मोदी पर प्रचार के लिए करोड़ों रूपये का खर्च कहाँ से...

नरेंद्र मोदी पर प्रचार के लिए करोड़ों रूपये का खर्च कहाँ से आया -राहुल गांधी

603
0

आगरा। उत्तरप्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव के प्रचार के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका सोमवार को आगरा पहुंचे। फतेहपुर सीकरी में दोनों ने कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने जनता से पूछा कि मोदी के पास पब्लिसिटी का पैसा कहां से आता है। टीवी पर 30 सेकंड के विज्ञापन के लिए लाखों रुपए लगते हैं। इसका पैसा कौन दे रहा है। आपने कभी सोचा?। मोदी ने आपका पैसा चोरी करके चोरों काे दिया।

अब किसान नहीं जायेंगे जेल

पार्टी के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, कर्ज लेने के मामले में अब किसानों को जेल नहीं भेजा जाएगा। किसान इस देश की जान और शक्ति हैं। इस देश की शान हैं। यही वजह है कि हमने यह फैसला लिया है कि किसानों के लिए हम अलग से बजट लाएंगे। इससे सारी चीजें पारदर्शी होंगी।

सरकार बनते ही 2 दिन के अंदर कर्जा माफ़ करेंगे

राहुल ने कहा कि 72 हजार करोड़ रुपए हमने हिंदुस्तान के किसानों का माफ करके दे दिया। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था। सरकार बनते ही 2 दिन के अंदर हमने अपने वादे को पूरा कर दिया। उन्होंने कहा कि हम न्याय योजना लागू करके दिखाएंगे।

22 लाख खाली पड़े पद भरने का वादा

राहुल ने कहा, केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही एक साल के अंदर हम 22 लाख खाली पड़े सरकारी नौकरियों के पदों को भरेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि पांच सालों में मोदी सरकार ने रोजागर देने और बेरोजगारी घटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

किसानों से मुलाकात क्यों नहीं करते राष्ट्रवादी मोदी? 

सभा के दौरान प्रियंका ने पीएम मोदी पर पलटवार किया। प्रियंका ने कहा, भाजपा राष्ट्रवाद की बात करती है। अगर आप राष्ट्रवादी हैं तो आपने किसानों से मुलाकात क्यों नहीं की? आपने महिला पर गलत टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया? प्रियंका ने कहा कि झूठ के प्रचार का सच जनता जानती है, आज की जनता जागरूक है।

बिरयानी खाते रह गए, गरीबो के घर जाना भूल गए
कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश की जनता परेशान रही, लेकिन पीएम मोदी जी 5 सालों तक दूसरे देशों का सफर तय करते रहे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के पास किसानों और गरीबों के घरों में जाने का वक्त नहीं है, लेकिन उन्हें पाकिस्तान में जाकर बिरयानी खाने का वक्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here