Home Lifestyle नहीं करेगी, पैरों से आती दुर्गन्ध अब शर्मिन्दा

नहीं करेगी, पैरों से आती दुर्गन्ध अब शर्मिन्दा

605
0

गर्मी के मौसम में पसीना आना बड़ी समस्या है। खासतौर पर अगर आप पैरों में जूते पहनते हैं तो यह पसीना पैरों से बदबू की वजह बन जाता है। शूज उतारने पर यह स्मेल लोगों के सामने आपको शर्मिंदा कर सकती है। इससे बचने का एक तरीका तो यह है कि आप गर्मियों में बंद जूते न पहनें। लेकिन इससे टैनिंग की समस्या हो सकती है साथ में अगर आपके ऑफिस में शूज कंपल्सरी हैं तो यह ऑप्शन नहीं चुना जा सकता।इन हालातों में आप ये नुस्खे अपना सकते हैं

जूतों में रखें ढेर सारा न्यूज़पेपर
जूतों में ढेर सारा न्यूजपेपर लगाकर रखें। इन्हें कुछ दिन ऐसे ही रखा रहने दें। न्यूजपेपर जूतों से मॉइश्चर और बदबू को सोख लेगा। आप न्यूज पेपर में परफ्यूम या डियो भी छिड़कर इन्हें जूतों में रख सकते हैं।

लैवेंडर ऑइल का करें इस्तेमाल
लैवेंडर ऑइल में ऐंटी फंगल प्रॉपर्टीज होती हैं। गुनगुने पानी में 2-3 बूंद लैवेंडर इसेंशल ऑइल डालें और इसमें 15 से 20 मिनट तक पैर डुबोकर बैठें। कुछ दिनों तक रोजाना ऐसा करें।

पाउडर करेगा काम
जूते उतारने के बाद इनमें पाउडर छिड़कर रख दें। पहनने से पहले पैरों मे पाउडर लगाएं।

इस्तेमाल करें ऐंटी-बैक्टीरियल सोप
पैर धोते वक्त ऐंटी-बैक्टीरियल सोप का इस्तेमाल करें। पैरों को अच्छी तरह पोंछ लें और इनमें ऐंटीपरस्पिरैंट डालें। पैरों को विनेगर और पानी मिलाकर धोने से भी बैक्टीरिया मरते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here