कोलकाता। केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के लिए चुनावी ‘संग्राम’ का दूसरा चरण चल रहा है। इस दौरान पश्चिम बंगाल के रायगंज में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने जमकर हंगामा किया। बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें आईं। इसके बाद सीपीएम कैंडिडेट मोहम्मद सलीम की गाड़ी पर इस्लामपुर इलाके में हमला हो गया।
सलीम की गाड़ी पर हुए पथराव और कथित रूप से हुई फायरिंग में कार के शीशे टूट गए। घटना की जानकारी के बाद आनन-फानन में प्रत्याशी की सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची। गौरतलब है कि गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद मोहम्मद सलीम खुद मौके पर जा रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले पर हमला कर दिया गया। वारदात के बाद मोहम्मद सलीम ने हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी पर किया हमला
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट किया, ‘टीएमसी मतदान के दौरान हिंसा का सहारा ले रही है। रायगंज में मतदान के लिए जाते समय लोगों की पिटाई की गई, उन्हें धमकी दी गई।’
बीजेपी, कांग्रेस लगा रही पूरी ताकत
बीजेपी दूसरे चरण में अपनी 27 सीटों को बचाए रखने के लिए पूरी ताकत झोंक चुकी है। पार्टी को ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और नार्थ ईस्ट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उधर, कांग्रेस पार्टी ने इस चरण की अपनी 12 सीटों को बचाए रखने और तमिलनाडु, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र, यूपी में जोरदार प्रदर्शन के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है।