नई दिल्ली। कोलकाता में चल रहे सियासी ड्रामे की बीच प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल पुलिस के एक कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. इस दौरान पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी ममता बनर्जी के साथ मंच पर देखे गए. आपको बता दें कि सारदा चिट फंड घोटाले में कल शाम को पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम को लेकर टकराव की स्थिति पैदा हो गई. पहले सीबीआई अधिकारियों को हिरासत में लिया गया और बाद में छोड़ दिया गया. सीबीआई की कार्रवाई से नाराज सीएम ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई हैं. उन्होंने सीबीआई की कार्रवाई को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार और भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इशारों पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल सीबीआई को यह सब करने के लिए आदेश दे रहे हैं।
West Bengal CM Mamata Banerjee attend a West Bengal Police and Kolkata Police event. Kolkata Police Commissioner Rajeev Kumar also present. pic.twitter.com/zyFgfzJwHa
— ANI (@ANI) February 4, 2019
इस घटनाक्रम के बाद तमाम विपक्षी नेता ममता के समर्थन में उतर आए. राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की और उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा विपक्ष एकजुट है और यह फासीवादी ताकतों को हराएगा. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल का घटनाक्रम भारत की संस्थाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के निरंतर हमलों का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर ममता के साथ है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा रहेगा और इन फासीवादी ताकतों को हराएगा.’ हालांकि दूसरी ओर बंगाल से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है, ‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाटक कर रही हैं, यहां करोड़ों रूपये का घोटाला हुआ है ।