Home Agra News पुष्पवर्षा और हर-हर मोदी के नारों के साथ भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर...

पुष्पवर्षा और हर-हर मोदी के नारों के साथ भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में उमड़ा जन सैलाव

959
0

आगरा। भाजपा के फतेहपुर सीकरी लोकसभा प्रत्याशी राजकुमार चाहर  द्वारा अपने समर्थकों और पार्टी नेताओं के साथ लोकसभा क्षेत्र की जनता के बीच जन सम्पर्क जारी है इसी क्रम में आज आगरा ग्रामीण और खैरागढ़ विधानसभा के बुद्धा का नगला, धनौली, मलपुरा, नोमील लालउ, नगला परमाल, अकोला, कागरोल, नगला कमाल, जगनेर आदि गांव – में क्षेत्रीय जनता से जनसम्पर्क किया क्षेत्रीय जनता ने आशीर्वाद व समर्थन दिया।  गाँव मे जनसम्पर्क के दौरान युवा मोर्चा के कायकर्ताओं ने प्रत्याशी राजकुमार चाहर का भव्य स्वागत किया, इस मौके पर क्षेत्रीय जनता ने राजकुमार चाहर को भारी बहुमत से विजय बनाने की बात कही। इस दौरान राजकुमार चाहर ने जनसम्पर्क में लोगों के मिल रहे आपार समर्थन, प्यार व सम्मान  के लिए ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हुए अपने पक्ष में मतदान की अपील की।

जनसम्पर्क के दौरान कागारौल में पप्पू कुरैशी, भल्ला कुरैशी, रफीक कुरैशी, लाखन चाहर, मन्नू कुरैशी व क्षेत्रीय जनता द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। साथ ही अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

जनसम्पर्क के दौरान प्रत्याशी राजकुमार चाहर के साथ विधायक महेश गोयल, हेमलता दिवाकर कुशवाहा, जिला महामंत्री प्रशान्त पौनिया, उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, सोनू चौधरी, सुनील राजपूत, केके त्यागी, हर्ष दिवाकर आदि कार्यकर्ता व क्षेत्रीय जनता के लोग साथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here