Home Business प्रधानमंत्री के अगले पांच साल के कार्य 25 साल की जमीन करेंगे...

प्रधानमंत्री के अगले पांच साल के कार्य 25 साल की जमीन करेंगे तैयार

621
0

बिज़नेस डेस्क। अमेरिका के एक कारोबार संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी। उसने कहा कि अगले पांच साल में नरेंद्र मोदी अगले 25 साल तक की आर्थिक वृद्धि की जमीन तैयार करेंगे। मोदी की भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को लोसकभा चुनाव मतगणनाा में 300 से अधिक सीटें सुनिश्चित कर ली है।

अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं भागीदारी फोरम के निदेशक मंडल के चेयरमैन जॉन चैंबर्स ने कहा, ‘चुनाव में निर्णायक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई। देश की आर्थिक वृद्धि एवं समृद्धि के संदर्भ में प्रधानमंत्री के अगले पांच साल के कार्य 25 साल की जमीन तैयार करेंगे।’ चैंबर्स ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत सकल घरेलू उत्पाद (GDP) बढ़ाने में सक्षम होगा और आर्थिक वृद्धि, रोजगार सृजन, बेहतर व्यापार तथा विदेशी निवेश से गुजरेगा।

उन्होंने कहा, ‘भारत के लिए भविष्य उज्ज्वल है और भारत-अमेरिका रणनीतिक भागीदारी फोरम दोनों देशों के संबंधों को बेहतर बनाने को लेकर अब तक के सबसे अच्छे स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है।’’

अमेरिका में तीन बार सांसद रह चुके भारतीय मूल के डॉ एमी बेरा ने एक बयान जारी कर देश में चुनाव में भागीदारी करने वाले लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘यह अब तक का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक चुनाव रहा और इससे बुनियादी सिद्धांतों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का पता चला। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जीत की बधाई देता हूं और दोनों देशों को एक-साथ जोड़ने वाले हितों एवं मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी सरकार के साथ काम करने को तैयार हूं।’ भारत में अमेरिका के राजदूत रह चुके रिचर्ड राहुल वर्मा ने भी मोदी को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here