नई दिल्ली। सिहानी गेट क्षेत्र के मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री से चोरों ने 24 पंप सेट चोरी कर लिए हैं। चोरी की घटना 28 अप्रैल को हुई।
फैक्ट्री मालिक अनुराग ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। दिल्ली के खानपुर में रहने वाले अनुराग मेरठ रोड पर फैक्ट्री चलाते हैं। 28 अप्रैल को चोरों ने उनकी फैक्ट्री 24 पंप सेट चोरी कर लिए। जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये है।