आगरा। भाजपा फतेहपुर सीकरी के प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में सुबह से ही जुटते कार्यकर्ता और समर्थक, सभी के अंदर दिखते जोश से कुछ ऐसा ही नजारा दिखा भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यलाय पर। भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, विधायक हेमलता कुशवाहा, विधायक जितेंद्र वर्मा, विधायक चौ. उदयभान सिंह, विधायक महेश गोयल, विधायक रानी पक्षालिका, जिला उपाध्यक्ष संतोष कटारा, महामंत्री प्रशांत पौनिया, सत्यदेव दुबे, फतेहाबाद चेयरमैन आशा चक, डॉ. रजनीश त्यागी एवं अन्य क्षेत्रीय नेताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर आज बटेश्वर में बाबा भोले नाथ के दर्शन कर जीत का आशीर्वाद लेने निकले। सैकड़ों कायकर्ताओं और नेताओं के साथ उनका काफिला आगरा से फतेहाबाद की ओर जैसे ही निकला तो रास्ते में जगह-जगह भाजपा प्रत्याशी के रूप में राजकुमार चाहर का भव्य स्वागत हुआ।
रास्ते में कई जगह हुआ गर्मजोशी के साथ स्वागत



आज बटेश्वर बाबा भोले नाथ जी का आशीर्वाद लेने जाते समय रास्ते में गांव बमरोली कटारा, कुंडौल, डौकी, पलिया, फतेहाबाद, अरनौटा, बसई, मानिकपुरा, भदरौली, फरैरा, बटेश्वर आदि गांव में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
विधायक जीतेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में कई लोगों ने ली भाजपा की सदस्य्ता


भाजपा द्वारा जनता के लोकप्रिय नेता राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाये जाने की बाद चारों ओर ख़ुशी की लहर है बटेश्वर बाबा भोलेनाथ के दर्शन को जाते समय रास्ते में स्वागत के समय उनकी मौजूदगी में उत्साहित कई अन्य दलों से जुड़े लोगों ने फतेहाबाद के विधायक जीतेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की और भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर को भारी बहुमत से जिताने के लिए संकल्प लिया।
ऊर्जामंत्री श्रीकान्त शर्मा के साथ कल करेंगे नामांकन
भारतीय जनता पार्टी के फतेहपुर सीकरी लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में राजकुमार चाहर कल दिनांक 26 मार्च को पार्टी कार्यकर्ताओं, विधायकों और प्रदेश सरकार के ऊर्जामंत्री श्रीकान्त शर्मा के साथ कल कलक्ट्रेट आगरा पहुंचकर नामांकन करेंगे। कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि कल नामंकन में भारी संख्या में लोगों और पार्टी के दिग्गजों की मौजूदगी रहेगी। नामांकन के लिए काफिला प्रातः 10 बजे केंद्रीय चुनाव कार्यालय पीएस गार्डन से निकलेगा।
cheap amoxil without prescription – https://combamoxi.com/ cheap amoxil tablets
buy fluconazole 200mg – https://gpdifluca.com/# diflucan price
buy cenforce paypal – https://cenforcers.com/ order cenforce generic
tadalafil cialis – site buy cialis without doctor prescription
free cialis samples – https://strongtadafl.com/# cialis patent expiration 2016