Home Sports बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया

बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया

1211
0

खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। पिछले 3 वर्ल्ड कप से तुलना करें तो चयनकर्ताओं ने इस बार सबसे उम्रदराज टीम चुनी है। 2011 में चुनी गई टीम इंडिया की औसत उम्र 28।65 साल थी। इस बार चुनी गई टीम की औसत आयु 29।92 साल है। 2015 में चुनी गई टीम की औसत आयुसाल ही थी।

खिलाड़ी मैच उम्र
रोहित शर्मा 206 31 साल 350 दिन
शिखर धवन 128 33 साल 131 दिन
लोकेश राहुल 14 26 साल 362 दिन
विराट कोहली 227 30 साल 161 दिन
महेंद्र सिंह धोनी 341 37 साल 282 दिन
दिनेश कार्तिक 91 33 साल 318 दिन
रविंद्र जडेजा 151 30 साल 130 दिन
हार्दिक पंड्या 45 25 साल 186 दिन
केदार जाधव 59 34 साल 20 दिन
कुलदीप यादव 44 24 साल 122 दिन
युजवेंद्र चहल 41 28 साल 266 दिन
भुवनेश्वर कुमार 105 29 साल 69 दिन
मोहम्मद शमी 63 28 साल 224 दिन
जसप्रीत बुमराह 49 25 साल 130 दिन
विजय शंकर 9 28 साल 79 दिन

वनडे में भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉप पर
इस बार की टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी हैं। धोनी को 341 वनडे खेलने का अनुभव है। हालांकि, रन बनाने के मामले में 227 वनडे खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉप पर हैं। कोहली के 10843 और धोनी के 10500 रन हैं। कोहली की उम्र 30 साल 161 दिन है।

7 अनुभवी खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड कप टीम के लिए 

धोनी, विराट के अलावा रोहित शर्मा, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा और केदार जाधव भी 30 साल से ज्यादा के हैं। रोहित, धवन, जडेजा, केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार को भी 100 से ज्यादा वनडे खेलने का अनुभव है। रोहित के 8000 और 5000 से ज्यादा वनडे रन हैं।

शंकर से छोटे है कलदीप लेकिन वनडे खेलने का अनुहाव ज्यादा

टीम में सबसे युवा चेहरा कुलदीप यादव हैं। उनकी उम्र 24 साल 122 दिन हैं। बाएं हाथ का यह चाइनामैन गेंदबाज अब तक 44 वनडे में 87 विकेट अपने नाम कर चुका है। हालांकि, अनुभव के मामले में विजय शंकर सबसे निचले पायदान पर हैं। 28 साल 79 दिन के शंकर ने अब तक 9 वनडे ही खेले हैं।

शंकर और राहुल को छोड़ सभी को 40+ वनडे का अनुभव
टीम में चुने गए शंकर और लोकेश राहुल ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास 40 से कम वनडे खेलने का अनुभव है। राहुल ने भी अब तक सिर्फ 14 वनडे ही खेले हैं। इसमें उन्होंने 34.3 की औसत से 343 रन बनाए हैं। इसमें उनका एक शतक भी शामिल है। चयनकर्ताओं ने उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए दोनों पर भरोसा जताया है।

धोनी सबसे अनुभवी खिलाडी रहे 2015 मैं
2015 की टीम में भी सबसे उम्रदराज धोनी थे। धोनी तब 33 साल 216 दिन के थे। उस टीम में सबसे युवा चेहरा अक्षर पटेल थे। अक्षर जब वर्ल्ड कप टीम के लिए चुने गए थे, तब उनकी उम्र 21 साल 19 दिन थी। हालांकि, 30 साल 250 दिन के स्टुअर्ट बिन्नी सबसे कम अनुभवी थे। वे तब तक केवल नौ मैच ही खेल पाए थे। उस टीम के 8 खिलाड़ियों की उम्र 27 साल से ज्यादा थी।

सचिन तेंदुलकर सबसे अनुभवी सदस्य रहे 2011 मैं
2011 की वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज सदस्य सचिन तेंदुलकर थे। सचिन तब 37 साल 290 दिन के थे। उस टीम में सचिन के अलावा वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, जहीर खान और आशीष नेहरा भी 30 साल से ज्यादा की उम्र थे। वहीं, पीयूष चावला सबसे युवा थे। उस समय चावला की उम्र 22 साल 46 दिन थी। तब विराट कोहली महज 49 दिन से यह रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए थे। कोहली तब 22 साल 95 दिन के थे। 24 साल 144 दिन वाले रविचंद्रन अश्विन सबसे कम अनुभवी थे। उन्होंने तब तक सिर्फ 7 वनडे ही खेले थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here