Home National बेगूसराय में गिरिराज सिंह बोले हमारे भगवान को गाली दे...

बेगूसराय में गिरिराज सिंह बोले हमारे भगवान को गाली दे रहे रामपुर आकर बताऊंगा

1126
0

बेगूसराय । बेगूसराय से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने आजम खान पर तीखा प्रहार किया है उन्होंने आजम खान पर निशाना साधा है उन्होंने कहा है की वह रामपुर जायेंगे और उन्ह्र बताएंगे की बजरंगवली क्या है ।बिहार के बेगूसराय से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ‘बजरंग अली’ वाले बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के बरिष्ठ नेता आजम खान पर तीखा हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने कहा कि आजम खान ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी और अब हमारे भगवान को गाली दे रहे हैं। चुनाव के बाद वह रामपुर जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि बजरंग बली क्या हैं।
गिरिराज ने कहा, ‘आजम खान ने पहले प्रधानमंत्री मोदी को गाली दिया। अब हमारे भगवान को गाली दे रहे।।। आजम खान। बेगूसराय का चुनाव खत्म होने के बाद रामपुर आके हम बताएंगे कि बजरंग बली क्या हैं।’ समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने योगी आदित्यनाथ के अली और बजरंग बली वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि अब हम अली और बजरंग एक हैं।
आजम खान ने कहा, ‘अली और बजरंग में झगड़ा न कराओ। मैं नया नाम दिए देता हूं, बजरंग अली। मेरा तो दीन कमजोर नहीं होता। आपने कहा था कि बजरंग बली दलित थे, फिर आपके किसी साथी ने कहा वह ठाकुर थे। एक नेता ने उन्हें जाट बता दिया। फिर किसी ने कहा कि वह भारत के थे ही नहीं बल्कि श्रीलंका के थे। लेकिन एक मुसलमान एमएलसी ने कहा कि वह मुसलमान थे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here