लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं हैं, नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी की गई है। पहले ही दिन सुबह पाली की परीक्षा में औचक निरीक्षण के लिए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा स्वयं पहुंचे।
- ख़ास बातें :
- उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनाए गए 8354 परीक्षा केंद्र
- पहले दिन निरीक्षण पर निकले डेप्युटी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा
- केंद्रों पर पहुंचकर चेक किए सीसीटीवी कैमरे और रिकॉर्डर
- ठंड को देखते हुए आधे घंटे आगे किया गया परीक्षा का समय
- केंद्रों पर की गई ढाई लाख से ज्यादा परीक्षकों की तैनाती
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं। परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद डेप्युटी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा लखनऊ के कुछ केंद्रों पर निरीक्षण करने पहुंचे। डेप्युटी सीएम ने पहली बार परीक्षा कक्षों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की चेकिंग की। पहली बार नकल रोकने के लिए परीक्षा कक्षों में वॉइस रिकॉर्डर भी लगाए गए हैं। साथ ही यूपी बोर्ड ने सभी 75 जिलों में बार कोडिंग की कॉपियां भेजी हैं।