Home International भारतीय-अमेरिकी जोड़े के नाम पर रखा ह्यूस्टन विश्वविद्यालय की इमारत का नाम

भारतीय-अमेरिकी जोड़े के नाम पर रखा ह्यूस्टन विश्वविद्यालय की इमारत का नाम

421
0

ग्लोबल डेस्क। ह्यूस्टन विश्वविद्यालय की एक इमारत का नाम बदल कर भारतीय-अमेरिकी दंपती डॉ दुर्गा एवं सुशीला अग्रवाल के नाम पर रखा गया है। विश्वविद्यालय के छात्रों, प्राध्यापकों एवं शोध परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में इस जोड़े के योगदान को मान्यता देने के लिए यह सम्मान दिया गया है।

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी 1927 में स्थापित किया गया सार्वजनिक शोध महाविद्यालय है। विश्वविद्यालय ने अपनी इंजिनियरिंग रिसर्च बिल्डिंग का नाम 26 अप्रैल को डॉ दुर्गा डी अग्रवाल एवं सुशीला अग्रवाल के नाम पर रख दिया। इमारत का नाम उनको समर्पित किए जाने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय मूल की अमेरिकी कुलपति एवं विश्वविद्यालय की प्रमुख रेणु खातोर, भारत के महावाणिज्य दूत डॉ अनुपम रे, भारतीय समुदाय के सदस्य, विद्यार्थी एवं प्राध्यापक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here