Home Sports भारत के दो पदक पक्के पिंकी ने की शानदार शुरुआत

भारत के दो पदक पक्के पिंकी ने की शानदार शुरुआत

1442
0

खेल डेस्क कोलोन, 10 अप्रैल (भाषा) पिंकी रानी ने कोलोन मुक्केबाजी विश्व कप में 51 किलो वर्ग में शानदार शुरूआत की जबकि भारतीय मुक्केबाजों ने दो पदक पक्के कर लिये । इंडिया ओपन 2018 की स्वर्ण पदक विजेता पिंकी ने उर्सुला गोटलोब को 5 । 0 से हराया । रानी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई । सात सदस्यीय भारतीय टीम ने कम से कम रजत और कांस्य पक्का कर लिया चूंकि मीना कुमारी और पी बासुमतारी ने अपने अपने मुकाबले जीते । मीना 54 किलो के फाइनल में पहुंच गई और बासुमतारी ने 64 किलो के सेमीफाइनल में जगह बनाई ।
कोलोन, 10 अप्रैल (भाषा) पिंकी रानी ने कोलोन मुक्केबाजी विश्व कप में 51 किलो वर्ग में शानदार शुरूआत की जबकि भारतीय मुक्केबाजों ने दो पदक पक्के कर लिये । इंडिया ओपन 2018 की स्वर्ण पदक विजेता पिंकी ने उर्सुला गोटलोब को 5 । 0 से हराया । रानी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई । सात सदस्यीय भारतीय टीम ने कम से कम रजत और कांस्य पक्का कर लिया चूंकि मीना कुमारी और पी बासुमतारी ने अपने अपने मुकाबले जीते । मीना 54 किलो के फाइनल में पहुंच गई और बासुमतारी ने 64 किलो के सेमीफाइनल में जगह बनाई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here