ट्रेवल डेस्क। घूमने का मजा तो दोस्तों या परिवार के साथ ही आता है लेकिन अकेले घूमना या सोलो ट्रैवल का भी अपना ही अलग मजा है। पुरुषों को तो अकेले ट्रैवल करने में कोई दिक्कत नहीं आती लेकिन महिलाओं को सोलो ट्रैवल करने से पहले सेफ्टी का भी ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी कुछ पल सिर्फ अपने साथ अकेले बिताना चाहतीं हैं तो भारत के इन बेस्ट डेस्टिनेशन्स में आप बिना किसी डर के बड़े आराम से अकेली घूम सकती हैं

पुडुचेरी में देखें फ्रेंच स्टाइल
सबसे फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है पुडुचेरी। पुडुचेरी कई सालों तक फ्रांस का उपनिवेश रहा है और इस वजह से पूरे शहर को सिस्टमैटिक प्लानिंग के साथ फ्रेंच स्टाइल में बनाया गया है। यहां कई फ्रेंच कॉलोनियां भी हैं। साथ ही देखने लायक जगहों की बात करें तो यहां कई चर्च, स्टैच्यूज और मंदिर भी हैं। बीच की बात किए बिना पुडुचेरी का सफर पूरा कैसे होगा तो हम आपको बता दें कि पुडुचेरी के बीचेज गोवा की तरह भीड़भाड़ वाले नहीं बल्कि शांत हैं और यहां आप घंटों अकेली बैठकर लहरों का मजा ले सकती हैं।

पिंक सिटी है महिलाओं के लिए सेफ
पिंक सिटी जयपुर भी सेफ्टी के लिहाज से अकेले ट्रैवल करने वाली लड़कियों और महिलाओं के लिए सेफ डेस्टिनेशन है। जयपुर जाएं तो हवा महल, जल महल, सिटी पैलेस, आमेर का किला, जंतर-मंतर, नाहरगढ़ का किला, जयगढ़ का किला, बिरला मंदिर, गल्ताजी, गोविंद देव जी मंदिर, गढ़ गणेश मंदिर, सांघीजी जैन मंदिर और जयपुर जू जाना न भूलें।
योग कैपिटल में एडवेंचर का मजा
उत्तराखंड राज्य में हिमालय की तलहटी में स्थित ऋषिकेश को गढ़वाल हिमालय के मुख्य द्वार और दुनिया के योग कैपिटल के रूप में भी जाना जाता है। दुनियाभर के टूरिस्ट्स योग, रिवर राफ्टिंग और ट्रैवलिंग का मजा लेने के लिए ऋषिकेश आना पसंद करते हैं। अगर आप अकेली घूमने की प्लानिंग कर रही हैं तो ऋषिकेश जा सकती हैं जो जहां पहुंचकर आपको अडवेंचर के साथ-साथ स्पिरिचुअल अनुभूति का भी अहसास होगा।

चाय की चुस्की के साथ घूमें दार्जलिंग
कंचनजंगा पहाड़ की खूबसूरती, घने जंगल, मिरिक लेक, टॉय ट्रेन का मस्ती भरा सफर, लॉयड बोटैनिकल गार्डन में संजोकर रखे गए दुर्लभ प्रजाति के पौधे और हिमालयन जूलॉजिकल पार्क में दुर्लभ और विलुप्त होने के कगार पर आ चुके हिमालय की प्रजाति के जानवर। ऐसा बहुत कुछ है जिसे देखने के लिए कम से कम एक बार आपको दार्जिलिंग जरूर जाना चाहिए। जहां तक सेफ्टी की बात है तो यहां अकेले घूमने में भी कोई परेशानी नहीं होगी। ।
buy amoxicillin pills for sale – oral amoxicillin amoxil over the counter