सैन फ्रांसिस्को. अमेजन के शेयरधारकों की सालाना बैठक में बुधवार को यह घटना हुई। अमेजन से खरीदा प्रोडक्ट लौटाने के लिए एक महिला ग्राहक सीधे बेजोस के पास पहुंच गई। ऐसा करने वाली महिला अमेजन की शेयरधारक भी है। उसने कंपनी की वेबसाइट से प्रोडक्ट मंगवाया था जिसे लौटाना चाहती थी। एक मीडियाकर्मी ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी। महिला प्रोडक्ट रिटर्न करने में 4 बार नाकाम रही थी। उस महिला का कहना था कि उसने उचित प्लेटफॉर्म के जरिए चार बार रिटर्न की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुई। इसलिए सीधे बेजोस को प्रोडक्ट लौटाने की कोशिश की। किसी के पास भी कुछ रिर्टन करने के लिए है सीईओ जेफ बेजोस ने मजाकिया लहजे में पूछा और स्थिति को संभाल लिया। बेजोस ने महिला से कहा- मैं माफी चाहता हूं कि एक रुटीन काम के लिए आपको यहां तक आना पड़ा। बेजोस ने मौके पर मौजूद बाकी लोगों से भी पूछा- क्या किसी और के पास रिटर्न करने के लिए कुछ है?