मायावती और योगी आदित्यनाथ पर चुनाव आयोग ने लगाया बैन

    570
    0

    लखनऊ। मायावती पर 2 दिन और योगी आदित्यनाथ पर 3 दिन का लगाया बैन। चुनाव आयोग ने अपने भाषणों में आपत्तिजनक बयान देकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कल सुबह 6 बजे से शुरू होने वाले चुनाव प्रचार से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को 72 घंटे (तीन दिन) और बीएसपी चीफ मायावती को 48 घंटे (दो दिन) के लिए प्रतिबंधित किया।
    लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां अपने पूरे शबाब पर हैं। सभी पार्टियां जनादेश को अपने पक्ष में करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। इसी सिलसिले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज गुजरात में 2 रैलियों को संबोधित किया। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी के अलीगढ़ में रैली की। दूसरी तरफ जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी के बाद एसपी नेता आजम खान चौतरफा घिर गए हैं। राफेल मामले में अवमानना से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया। चुनाव से जुड़े हर हलचल के अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here