हैमिल्टन। सबसे अधिक वनडे मैच खेलने वाली विश्व की पहली महिला खिलाड़ी भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज बन गई है। शुक्रवार को उसने अपना 200वां मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। 36 वर्षीय मिताली राज ने 51.33 की औसत से 6622 रन बनाए हैं जिनमें सात शतक भी हैं।
- कप्तान मिताली राज अपने 200वें मैच में 28 गेंद में सिर्फ 9 रन ही बनाए
- न्यूजीलैंड को आखिरी मैच में मिली जीत, भारत ने 2-1 से जीता सीरीज
36 साल की मिताली रन के मामले में भी सबसे आगे हैं। उन्होंने 51.33 की औसत से 6622 रन बनाए। हालांकि मिताली अपने 200वें मैच में कुछ खास नहीं कर सकी। उन्होंने इस मैच में 28 गेंद में सिर्फ 9 रन ही बनाए। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच था, जिसे कीवी टीम ने 8 विकेट से जीत लिया। हालांकि, पहला और दूसरा मैच जीतकर भारत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। मिताली राज ने इस सीरीज के दूसरे मैच में 63 रन की पारी खेली थी। भारतीय कप्तान ने 1999 में अपना पहला डेब्यू मैच खेला था। तब से अब तक भारतीय महिला टीम ने कुल 263 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से मिताली 200 मुकाबलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मिताली ने अब तक 10 टेस्ट और 85 टी-20 मैच खेले हैं। मिताली के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की कार्लोट एडवर्ड (1999-2016) हैं। उन्होंने 191 मैच में 38.16 की औसत से 5992 रन बनाए। इसमें 9 शतक शामिल हैं। इनके अलावा तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (1991-2005) ने 118 मैचों में 47.49 की औसत से 4844 रन बनाए। साथ ही 5 शतक भी लगाए। भारतीय खिलाडिय़ों में बात करें तो मिताली के बाद अंजुम चौपड़ा (1995-2012) हैं। इन्होंने भारत के लिए 127 मैच खेलकर 31.38 की औसत से 2856 रन बनाए हैं। अंजुम ने एक शतक लगाया है। इनके बाद हरमनप्रीत कौर तीसरे स्थान पर काबिज हैं। हरमनप्रीत ने अब तक 93 मैचों में 34.52 की औसत से 2244 रन बनाए। इसमें 3 शतक शामिल है।
purchase amoxicillin pill – cheap amoxil for sale buy amoxicillin
cost diflucan 200mg – on this site oral diflucan 100mg
cenforce oral – https://cenforcers.com/ order generic cenforce 100mg
shelf life of liquid tadalafil – ciltad genesis cialis shipped from usa