Home National मैं तो कल ही बनारस जीत गया, अब जीतना है हर पोलिंग...

मैं तो कल ही बनारस जीत गया, अब जीतना है हर पोलिंग बूथ: पीएम मोदी

1208
0

वाराणसी। वाराणसी से नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे सभी नरेंद्र मोदी हैं और वे अपने बूथ के पीएम कैंडिडेट हैं। उन्होंने इस दौरान बूथ कार्यकर्ताओं से रिकार्ड मतदान का संकल्प लेने को कहा। उन्होंने कहा कि मोदी तो कल ही जीत गया था लेकिन अब पोलिंग बूथ जीतना है। पीएम मोदी ने इस दौरान विरोधी दलों से दोस्ती और भाईचारे रखने और बिना खर्चे के चुनाव लड़ने के टिप्स भी दिए।

जीत ऐसी हो, कि किताब लिखनी पड़ जाए
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं भी बूथ कार्यकर्ता रह चुका हूं। मुझे भी दीवारों पर पोस्टर चिपकाने का सौभाग्य मिल चुका है।’ उन्होंने कहा कि जैसे श्रीकृष्ण ने संगठन में शक्ति दिखाकर गोवर्धन उठाया था वैसे ही मैं चाहता हूं कि आप सभी मिलकर पोलिंग बूथ जीते। उन्होंने कहा कि बनारस का चुनाव ऐसा होना चाहिए कि सियासी पंडितों को इस पर किताब लिखना पड़ जाए।

दिल जीत लिए, तो दल अपने आप जीत जायेगा
नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल जीतने के लिए चुनाव लड़िए, दल अपने आप जीत जाएगा। कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कल जो दृश्य मैं देख रहा था उसमें मुझे आपके परिश्रम के, आपके पसीने की महक आ रही थी। चुनाव तो मैं कल ही जीत गया था अब हमें पोलिंग बूथ जीतना है।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे देश में इतने चुनाव हुए, इस बार चुनाव होने के बाद पॉलिटिकल पंडितों को माथापच्ची करनी पड़ेगी कि प्रो-इंकंबेंसी वेव पहली बार देखने को मिली।’ उन्होंने कहा, ‘पूरा देश का चुनाव देख रहा हूं, डेढ़ महीने से देश के कोने-कोने में जा रहा हूं।बीजेपी, कार्यकर्ता, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी जी सभी निमित्त हैं, इस बार चुनाव देश की जनता लड़ रही है।’

मैंने अपने अन्दर के कार्यकर्ता नहीं मरने दिया
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप मेरे मालिक हैं। 5 साल में कार्यकर्ता के नाते, नरेंद्र मोदी के रूप में पार्टी ने मुझसे जहां समय मांगा, जितना समय मांगा एक बार भी मना नहीं किया। कार्यसमिति में भी मैं एक कार्यकर्ता की तरह पूरा समय बैठता हूं। मैंने अपने भीतर के कार्यकर्ता को मैंने कभी मरने नहीं दिया।’

एक-एक वोट महत्वपूर्ण है
पीएम मोदी ने कहा, ‘जैसे कृष्ण के पास ग्वाले हुआ करते थे, जैसे राम जी के पास हनुमान जी की पूरी वानर सेना थी, जैसे शिवाजी के पास छोटे-छोटे किसान थे, वैसे ही हम भारत मां के छोटे-छोटे सिपाही हैं। ये चुनाव भी मोदी नहीं ये छोटे-छोटे ग्वाले लड़ रहे हैं, इसलिए एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण होता है।’

‘चुनाव कल जीता, अब पोलिंग बूथ जीतना है’
पीएम मोदी ने कहा, ‘बनारस के लोग, आप इतने कमनसीब हैं कि आपका उम्मीदवार फॉर्म भरकर भाग जाएगा। लेकिन आपका उम्मीदवार इतना भाग्यवान है कि वो कहीं भी रहे यहां का कार्यकर्ता अपने भीतर खुद को उम्मीदवार मानता है।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘इस चुनाव के दो पहलू हैं एक-काशी लोकसभा जीतना, मेरे हिसाब से यह काम कल पूरा हो गया है। एक काम अभी बाकी है- वो है पोलिंग बूथ जीतना। बनारस जीत गए, अब पोलिंग बूथ जीतना है और एक भी पोलिंग बूथ बीजेपी का झंडा झुकने नहीं देगा, ऐसा मैं मानता हूं। अगर आपकी हार हुई तो सबसे ज्यादा दुख मुझे होगा।’

‘कुछ रिकार्ड तोड़ने हैं’
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमें कुछ रिकार्ड तोड़ने हैं। मैं यह गुजरात में नहीं कर पाया इसलिए चाहता हूं कि बनारस के कार्यकर्ता करें। इस बार पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान 5 प्रतिशत ज्यादा होना चाहिए, क्या ये हम बनारस में कर सकते हैं?’ नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि माताएं और बहनें 21वीं सदी की ताकत बननी चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा, ‘कल जो मैं रोड शो कर रहा था, तो लोग मुझे डांट रहे थे कि आप अंधेरे में रोड शो नहीं करो। खतरा हो सकता है।मुझे कल सोशल मीडिया पर बहुत डांट पड़ी है लेकिन अगर मोदी की कोई सुरक्षा करता है तो वो इस देश की करोड़ों माताएं हैं। वे शक्ति बनकर मेरी सुरक्षा कवच बनीं।

‘पहली बार मतदान करने वालों का मुंह मीठा कराओ’
पीएम मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं को काम सौंपते हुए कहा, ‘पोलिंग बूथ में जो पहली बार वोट करने वाले हैं जिनका जन्म 21 सदी में हुआ है उन सबका अलग लिस्ट बनाओ। वह चाहे किसी भी दल का हो, सबको बुलाओ और कम से कम एक गुड़ का टुकड़ा सबके मुंह में रख दो। उनका मुंह मीठा करना है, उन्हें लगना चाहिए कि उनका वोट निर्णायक होने जा रहा है, उसे सम्मान दीजिए, फूल बरसा दीजिए। वे वोट किसी को भी दें उन्हें ये बताइए कि तुम देश का भविष्य तय करो।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘लोकतंत्र एक त्योहार होता है, हम दिवाली में पटाखे फोड़ते हैं लेकिन किसी के पीछे जाकर बम नहीं फोड़ते। उसी तरह लोकतंत्र में हमारा कोई कितना विरोधी हो लेकिन कोई झगड़ा फसाद नहीं करेंगे। आप करेंगे तो दूसरे दल भी ऐसा करना सीख जाएंगे। राजनीति में दोस्ती और भाईचारा कम हो रहा है।’

‘मीडियावालों की टीआरपी हुई ख़त्म’
पीएम मोदी ने कहा, ‘कोई उम्मीदवार कैसा हो उसका सम्मान होना चाहिए। हर उम्मीदवार सम्मानीय है, वो भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मैदान में आया है वो हमारा दुश्मन नहीं है।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘मीडियावालों को बनारस के चुनाव में कोई इंट्रेस्ट नहीं रहेगा उनका टीआरपी खत्म हो गया है। वो मान लेंगे कि मोदी कल बनारस जीत गए।’

‘हेकड़ी दिखाने वाले 400 से 40 रह गए’
उन्होंने कहा, ‘हेकड़ी नहीं मारनी चाहिए, हेकड़ी दिखाने वाले 400 से 40 हो गए। हम पूरी तरह सिर झुकाकर राजनीति करेंगे। कोई मोदी को कितनी ही भद्दी गाली दे, इसकी चिंता नहीं हम जो टीवी में झगड़ा करते हैं उससे प्रेरणा नहीं लें। कोई जितनी गाली दे, सब मुझे पोस्ट कर दो, मैं उसमें से खाद बनाता हूं और उसी में कमल खिलाता हूं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here