Home National मोदी की नफ़रत के बदले, राहुल का झप्पी भरा प्यार

मोदी की नफ़रत के बदले, राहुल का झप्पी भरा प्यार

694
0

मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी गाली देते हैं लेकिन मैं उन्हें झप्पी देता हूं। राहुल शनिवार को देवास लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद टिपानिया के लिए चुनावी सभा में बोल रहे थे।

लोकसभा चुनावों के दौरान हुए चुनाव प्रचार में कई बार नेताओं के बयान में तल्खी देखी गई। लेकिन शनिवार को राहुल ने फिर एक बार नफरत को प्यार से जीतने की बात कही। राहुल ने कहा, ‘मैं नरेंद्र मोदी से नफरत नहीं करता हूं। जितनी नफरत नरेंद्र मोदी मुझे दें, जितना मेरे परिवार के बारे में बोलें बोलिए। नरेंद्र मोदी जी जो आपको बोलना हो बोलिए नफरत को नफरत नहीं काट सकती। नफरत के साथ मैं नरेंद्र मोदी को नहीं हरा सकता। नरेंद्र मोदी को सिर्फ प्यार हरा सकता है।’

‘नफरत का जबाव झप्पियों से’
संसद में चर्चा के दौरान पीएम मोदी के गले लगने वाली घटना की ओर इशारा करते हुए राहुल ने कहा, ‘जितनी आप नफरत दोगे, उतनी झप्पियां हम आपको देंगे। उतनी बार हम आपसे गले मिलेंगे।’ राहुल ने आगे कहा, ‘नरेंद्र मोदी के दिल में नफरत है, गुस्सा है। हमारा काम उस नफरत को मिटाना है। वो मुझ पर आक्रमण करते हैं, मेरे पिता, दादी और परदादा के बारे में बोलते हैं, नफरत से बोलते हैं, गुस्से से बोलते हैं और मैं जाकर झप्पी देता हूं, प्यार से जाकर गले लग जाता हूं।’

हालांकि, अपनी भाषण की शुरुआत राहुल ने जनता से ‘चौकीदार चोर है’ का नारा लगवाकर की। राहुल ने अपने भाषण में जीएसटी का विरोध करते हुए कहा, ‘जीएसटी लागू करने से पहले हमने मोदी जी को मना किया लेकिन उन्होंने नहीं माना। इसी तरह नोटबंदी के बारे में किसी से नहीं पूछा। मोदी जी ने देश की आवाज नहीं सुनी।’

’15 लाख का वादा झूठा पर आईडिया अच्छा था’
देश के लोगों को 15 लाख रुपये देने के बीजेपी के वादे पर तंज कसते हुए और अपनी न्यूनतम आय योजना की तारीफ करते हुए राहुल ने कहा, ‘वह 15 लाख रुपये देने का वादा पूरा नहीं कर पाए लेकिन मुझे आइडिया अच्छा लगा। मैंने अपनी टीम से कहा, प्रधानमंत्री की जो भावना थी वह अच्छी लगी। आप पता लगाइए कि 25 करोड़ लोगों को कितना पैसा दे सकते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने जो पिछले पांच साल में नुकसान पहुंचाया है, न्याय योजना से उस नुकसान की भरपाई होगी।’

राहुल का कहना था कि यह दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ बीजेपी और आरएसएस के लोग हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस के।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here