Home State यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लिखा खुला खत, ‘ढाई लोग’...

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लिखा खुला खत, ‘ढाई लोग’ मिलकर देश को कर रहे बर्बाद

554
0

नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक खुला खत लिखकर ने न्यायपालिका, सीबीआई और अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों से अपील की है कि वे इन संस्थानों पर लगातार हो रहे हमले के खिलाफ संघर्ष करें।

उन्होंने कहा कि ‘ढाई लोग’ मिलकर देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं और मूल्यों को बर्बाद करना चाहते हैं। साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दृढ़ इरादों वाली महिला बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार का रवैया संघीय ढांचे की भावना के खिलाफ है।

सपा सुप्रीमो ने देशभर में अपने समर्थकों के लिए मंगलवार को अंग्रेजी में संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि ढाई आदमी और वर्तमान सत्ता का चापलूस एक मीडिया ग्रुप राष्ट्र और सांविधानिक संस्थाओं को नष्ट करने पर आमादा है। जबकि, हमारे संविधान में संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष और जनतांत्रिक संस्थाओं की व्यवस्था की गई है।

साथ ही अखिलेश ने कहा कि पश्चिम बंगाल पर हमला हमारे राष्ट्र के संस्थापकों के सपनों पर भी हमला है। ये संस्थापक जीवनपर्यंत संघ परिवार के खिलाफ रहे थे। भाजपा सरकार के कार्यकाल में आम आदमी के सपने तार-तार किए जा रहे हैं। नीतियां भाजपा को फंड देने वाले उद्योगपतियों के हित में बनाई जा रही हैं।

अखिलेश बोले कमजोर व्यक्ति हैं मोदी
अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद कमजोर व्यक्ति हैं। कैबिनेट में उनके सहयोगी नितिन गडकरी भी कह रहे हैं, जो अपने घर को नहीं संभाल सकता, वो देश क्या संभालेगा। यही लोग ममता बनर्जी पर भी हमला कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here