Home Entertainment विवेक ओबेरॉय ने शेयर किया एग्ज़िट पोल मीम

विवेक ओबेरॉय ने शेयर किया एग्ज़िट पोल मीम

1295
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर जहां एग्ज़िट पोल के नतीजे सामने आने शुरू हो गए हैं, वहीं अब पूरे देश को फाइनल रिजल्ट का इंतज़ार है। इसी बीच ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ स्टार विवेक ओबेरॉय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसा मीम रीशेयर किया है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान, अभिषेक बच्चन और वह खुद जुड़े नजर आ रहे हैं।

सबको इस बात की जानकारी तो होगी ही कि सालों पहले सलमान खान, ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय किन वजहों से चर्चा में थे। मीम्स में इन सितारों के उसी इक्वेशन को बताने की कोशिश की गई है। सोशल मीडिया पर चल रहा यह कोलाज मीम विवेक ओबेरॉय को इतना मजेदार लगा कि वह इसे रीशेयर करने से खुद को रोक नहीं सके। उन्होंने कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘हाहा, क्रिएटिव! यहां कोई पॉलिटिक्स नहीं।।सिर्फ लाइफ।

इस कोलाज तस्वीर में सबसे पहले सलमान खान और ऐश्वर्या राय की तस्वीर है, जिसके साथ लिखा गया है, ‘ओपिनियन पोल’। इसके नीचे मौजूद तस्वीर में विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय नजर आ रही हैं, जिसपर लिखा गया है ‘एग्ज़िट पोल’ और सबसे नीचे वाली तस्वीर में ऐश अभिषेक और अपनी बेटी आराध्या के साथ दिख रही हैं, जिसपर ‘रिजल्ट’ लिखा नजर आ रहा है।

वह सलमान से पूछेंगे कि क्या वह माफ करने में विश्वास रखते हैं : विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबेरॉय ने तो इस मीम पर अपना रिऐक्शन दे दिया, अब देखना है कि बाकी स्टार्स इस मीम को देखकर कैसा रिऐक्शन देते हैं। हालांकि, आपको याद दिला दें कि हाल ही में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान के बारे में कुछ ऐसा बोल दिया था जिससे दोनों की लगभग 16 साल पुरानी तनातनी की चर्चा फिर से होने लगी। विवेक ओबेरॉय एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को इंटरव्यू दे रहे थे। यहां उनसे पूछा गया कि अगर सलमान खान को सच बोलने की दवा दे दी जाए तो वह उनसे क्या पूछेंगे। इस पर विवेक के जवाब ने फैन्स को उनकी और सलमान की उन तीखी बातों की याद दिला दी जो सालों पहले हुई थीं। इस सवाल के जवाब में विवेक ओबेरॉय ने कहा था कि वह सलमान से पूछेंगे कि क्या वह माफ करने में विश्वास रखते हैं?

बता दें कि विवेक ओबेरॉय ने साल 2003 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सलमान खान पर नशे में उन्हें कॉल करने का आरोप लगाया था। माना जाता है कि इसके बाद से ही विवेक के करियर का ग्राफ लगातार नीचे गिरता गया।

विवेक बहुत जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित बायॉपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में नजर आनेवाले हैं। बताया गया है कि लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के एक दिन बाद 24 मई को अभिनेता विवेक ओबेरॉय अभिनीत यह फिल्म देशभर में रिलीज होगी। आज सुबह इस फिल्म का एक नया पोस्टर लॉन्च किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here