Home Tech व्हाट्सएप ला रहा यूजर्स के लिए बेहतरीन फीचर्स

व्हाट्सएप ला रहा यूजर्स के लिए बेहतरीन फीचर्स

553
0

टेक्नोलॉजी डेस्क। दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला मेसेजिंग ऐप व्हाट्सएप लगातार यूजर्स के लिए ला रहा है बेहतरीन फीचर्स।भारत में व्हाट्सएप के 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। व्हाट्सएप में बहुत से नए फीचर्स इस साल आने वाले हैं और इनमें से कई को पहले ही बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। इन फीचर्स की मदद से ऐप में यूजर्स का एक्सपीरियंस पहले से बेहतर हो जाएगा और प्राइवेसी से जुड़े नए ऑप्शंस भी यूजर्स को मिलेंगे। ये फीचर्स वॉट्सऐप में बड़े बदलाव लेकर आएंगे

फॉरवर्डिंग इनफो और फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड
‘फॉरवर्डिंग इन्फो’ का ऑप्शन यूजर्स को मैसेज इन्फो सेक्शन में नजर आएगा, जहां से यूजर्स जान पाएंगे कि कोई मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया जा चुका है। हालांकि, यह जानकारी आपको तभी पता चलेगी, जब आप खुद इसे किसी को फॉरवर्ड करेंगे। वहीं, ‘फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड’ एक टैग होगा, जो उस मैसेज के साथ दिखाई देगा, जिसे 4 बार से ज्यादा फॉरवर्ड किया जा चुका होगा।

वॉट्सऐप प्रोडक्ट कैटलॉग
वॉट्सऐप पर ही सीधे शॉपिंग फीचर लाने के कयास लगाए जा रहे थी, इस बीच ऐप पर एक ऑप्शन आया है जिसकी मदद से बिजनस अपना प्रोडक्ट कैटलॉग वॉट्सऐप चैट में ही ऐड कर सकेंगे। नए फीचर के साथ, वॉट्सऐप यूजर्स किसी बिजनस ब्रैंड के साथ चैट करने पर उसका कैटलॉग देख सकेंगे और उसमें से अपनी पसंद का प्रोडक्ट चुन पाएंगे। यह फीचर साल के अंत तक आएगा।

स्टिकर्स नोटिफिकेशंस प्रिव्यू
फिलहाल वॉट्सऐप पर कोई मैसेज, स्टिकर, फोटो या विडियो आने पर नोटिफिकेशन में टेक्स्ट लिखकर आता है। फिलहाल स्टिकर के लिए नोटिफिकेशन बार में स्टीकर लिखकर आता है, लेकिन अब कोई स्टिकर रिसीव होने पर नोटिफिकेशन में यूजर्स को वही स्टिकर बना हुआ नजर आएगा। इसे बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है।

इन-ऐप ब्राउजर
मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अब इन ऐप ब्राउजर पर भी काम कर रहा है। इसके बाद जब यूजर्स ऐप पर आने वाले लिंक पर क्लिक करेंगे तो ऐप में ही पेज ओपन हो जाएगा। इस तरह किसी लिंक को ओपन करना भी आसान और सेफ होगा। फेसबुक पहले ही ऐसा फीचर अपने ऐप में ला चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here