Home Agra News सीकरी भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर इस बात ने जीता दलितों का दिल

सीकरी भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर इस बात ने जीता दलितों का दिल

1293
0

आगरा। भाजपा फतेहपुर सीकरी लोकसभा के प्रत्याशी राजकुमार चाहर को अपनी झुझारू किसान नेता की छवि के चलते समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है, बुधवार को सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ जनसपर्क अभियान को निकले भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने खेरागढ़ विधानसभा से आज के जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की, गांव में दिगरोहता में दलित समाज ने बहुत ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, इस मौके पर राजकुमार चाहर ने कुछ ऐसा कहा कि मौजूद लोगों ने उनको गले से लगा लिया, उन्होंने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि समाज में हर गरीब हर मजदूर आगे बड़े और पढे लिखकर कुछ बने उनके सपने को भाजपा सरकार साकार कर रही है साथ ही उन्होंने दलित समाज को भरोसा दिलाया कि आपकी आवाज को कभी दवने नहीं दिया जाएगा आपको हमेशा आपका हक मिलेगा में हर कदम आपके साथ चलकर आपकी आबाज़ बनूंगा, उन्होंने इस दौरान लोगों अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि दूसरी पार्टी से चुनावी मैदान में उतरे वहारी प्रत्यासियों से आगाह रहने की अपील की।

धनोली, मलपुरा, अकोला, बेरी चाहर, बीसलपुर, गढी कालिया, दिगरोहत आदि गांव में जनसपर्क अभियान के दौरान विधायक महेश गोयल, जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सहदेव शर्मा, महामंत्री मुकेश चाहर, कार्यालय प्रभारी योगेश कुशवाहा, पार्षद राहुल चौधरी, जीतू, सुखपाल सिंह सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here