Home National सुप्रीम कोर्ट मोदी-शाह के खिलाफ, सुष्मिता देव की याचिका पर करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट मोदी-शाह के खिलाफ, सुष्मिता देव की याचिका पर करेगा सुनवाई

810
0

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ उस याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हो गया है, जिसमें मोदी और अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर कार्रवाई की मांग की गई है। यह याचिका कांग्रेस की महिला विंग की अध्यक्ष और सांसद सुष्मिता देव ने दायर की थी। उनकी मांग है कि सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को बीजेपी अध्यक्ष और पीएम के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दे। कांग्रेस नेता और सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से मांग की कि इस मामले की सुनवाई जल्द से जल्द होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को इस पर सुनवाई करेगा।

सेना के नाम पर मांगे वोट
सुष्मिता देव ने अपनी याचिका में कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा कई बार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के सबूत कांग्रेस पार्टी दे चुकी है। देवा का कहना है कि दोनों ही नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिए और अपने भाषणों में देश की सेना के नाम पर वोट मांगे। जबकि चुनाव आयोग ने इस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया है।

देव का आरोप है कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की कि 23 अप्रैल को अहमदाबाद में वोट डालने के बाद बीजेपी ने रैली की, जो आचार संहिता के खिलाफ है, लेकिन चुनाव आयोग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here