Home Agra News सूरज शर्मा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से विरोधियों की हवा खराब

सूरज शर्मा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से विरोधियों की हवा खराब

1384
0
एक सभा के दौरान लोगों को सम्बोधित करते पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा

आगरा। सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी सूरज शर्मा का चुनावी जनसम्पर्क निरंतर जारी है आज सेक्टर 4 आवास विकास कॉलोनी से जनसम्पर्क को निकले काफिले द्वारा सतनाम नगर, लश्करपुर, मुगल रोड, जगनपुर, इंद्रपुरी, नगला बढ़, कमला नगर, प्रकाश नगर, नूर की बगीची, करबला, अब्बू लाला की दरगाह आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क हुआ। जनसम्पर्क में समाज के हर वर्ग का सूरज शर्मा को अपार जन समर्थन मिल रहा है। जनसम्पर्क कार्यक्रम में जगन सिंह वरुण, धर्म प्रकाश, सुनील सागर, टीकम सिंह, मनीष तिवारी, डॉक्टर संजीव यादव, वीरेंद्र सिंह आदि खासतौर से शामिल रहे। आवास विकास कार्यालय पर बसपा के वरिष्ठ नेता सुनील चित्तौड़ ने बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक की जिसमें सूरज शर्मा की जीत को सुनिश्चित करने के लिए रणनीति पर मंथन हुआ।

कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
लगातार पांच बार से बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीतते आ रहे विधायक जगन प्रसाद गर्ग के आकस्मिक निधन के बाद खाली हुई आगरा उत्तर विधानसभा सीट पर 19 मई को फिर उप चुनाव होने जा रहे हैं। जिसके लिए सभी प्रमुख दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों सहित कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
गौरतलब है कि इस विधानसभा सीट पर जगन प्रसाद गर्ग ने पहली बार 1998 में तत्कालीन भाजपा विधायक सत्यप्रकाश विकल के निधन के बाद हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक लंबी राजनीतिक पारी खेली और लगातार विधायक रहे लेकिन उनके निधन के बाद उत्तर विधानसभा सीट पर समीकरण बदले-बदले नजर आने लगे हैं। ठीक वैसी ही स्थिति इस बार भी नजर आ रही है।

वैश्य बाहुल्य क्षेत्र में ब्राह्मण प्रत्याशी मार रहा सेंध
वैश्य बाहुल्य मानी जाती रही इस सीट पर कुल 4,09,346 मतदाता हैं, जिसमें 2,23,135 पुरुष और 1,86,187 महिला मतदाता है। इस उपचुनाव में कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिसमें भाजपा के पुरुषोतम खंडेलवाल, कांग्रेस के रणवीर शर्मा और सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार सूरज शर्मा के बीच मुख्य मुकाबला है। अगर सूत्रों की मानी जाए तो गठबंधन प्रत्याशी सूरज शर्मा भाजपा को जबरदस्त टक्कर देते नजर आ रहे है। सूरज शर्मा पूर्व विधायक मधुसूदन के बेटे हैं और विदेश से शिक्षा ग्रहण कर लौटे हैं। पहली बार चुनाव लड़ रहे इस युवा और सुशिक्षित प्रत्याशी सूरज शर्मा को जनता का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है। आंकड़ों की मानें तो भाजपा का गढ़ कही जाने वाली उत्तरी विधानसभा सीट इस बार भाजपा के लिए कांटों का ताज बन गई है और यह सीट बीजेपी के हाथों से फिसल कर सूरज शर्मा के खाते में आती हुई नजर आ रही है। जिससे विरोधियों की चिंता बढ़ गयी है।

कमला नगर कार्यालय का कल होगा उद्घाटन
कल12 मई को कमला नगर कार्यालय का उद्घाटन सपा के वरिष्ठ नेता रामजीलाल सुमन एवं सुनील कुमार चित्तौड़ और शिव कुमार राठौर द्वारा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here