Home Agra News 43 वर्षो से निरंतर जलसेवा कर रहे श्री नाथ जी संस्था ने...

43 वर्षो से निरंतर जलसेवा कर रहे श्री नाथ जी संस्था ने किया साई की तकिया पर प्याऊ का शुभारम्भ

1110
0

आगरा। विगत 43 वर्षो से निरंतर सेवा कर रहे है। सेवारत श्री नाथ जी की निशुल्क जल सेवा की चौथी प्याऊ का शुभारम्भ साई की तकिया डीएम की कोठी पर 20 मई को हुआ।प्याऊ का शुभारम्भ श्रीनाथ जी के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।शुभारम्भ के समय संत बाबा प्रीतम सिंह जी गुरुद्वारा गुरु का ताल,पूरन डाबर प्रमुख समाज सेवी, मौलाना उजैर आलम नायब शहर काजी, फादर सुरेश दयाल (स्टेट जनरल सेक्रेट्री अ.प्रा.सी.सी.जी) जी माथुर,बासुभाई सेठ पन्नालाल मुंशीलाल, नृत्यांगना रुचि शर्मा एवं आयोजक बाँके लाल माहेश्वरी मौजूद रहे।इस मौके पर आये हुए अतिथियों ने सभी आयोजकों को आशीर्वाद देते हुए अपने उद्गार प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमो में जिस प्रकार बांके लाल माहेश्वरी कार्य कर रहे है।इनसे हम सब को प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए क्योंकि जल सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। मुख्य अतिथि माननीय पूरन डाबर ने कहा कि इस तरह के सेवा कार्यों में जो लोग सक्षम है वे अपना यथासंभव योगदान दें जिससे मध्यम वर्ग को लाभान्वित किया जा सके।इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों में दलजीत सिंह समाज सेवी, कार्यक्रम संयोजक बंटी ग्रोवर शांति दूत,नटरांजलि की निदेशक अलका सिंह, अशोक राठी, गोल्डी आहलूवालिया, बंटी बघेल, श्रवण कुमार, कुंज बिहारी माहेश्वरी,असलम सलीमी,मास्टर गुरनाम सिंह व दिनेश कोडवानी आदि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here