नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर शाओमी अपना अगला स्मार्टफोन Redmi Y3 लॉन्च करने के लिए तैयार है और यह स्मार्टफोन कंपनी का अगला सेल्फी सेंटर्ड फोन होगा। भारत में 24 मार्च को लॉन्च होने वाला यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है। इसके लॉन्च से पहले फोन का एक विडियो सामने आया है, जिसमें शाओमी इसे टीज कर रहा है। कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि इस फोन में 4000mAh की बैटरी हो सकती है।
नया विडियो वायरल करते हुए उसने सेल्फी डिवाइस का डिजाइन दिखाया । रेडमी इंडिया के ट्विटर अकाउंट से शेयर हुए इस विडियो में रेडमी वाई3 का टेक्चर्ड बैक और ग्रेडिऐंट फिनिश दिखाया गया है। डिजाइन के अलावा यह विडियो फोन की मजबूती को भी दिखाता है और फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा फोन का ड्यूल कैमरा सेटअप भी दिख रहा है। इस स्मार्टफोन में रेडमी नोट 7 सीरीज की तरह ही वॉटरड्रॉप नॉच देखने को मिल सकता है। फोन के साइड्स में बहुत पतले बैजल्स दिख रहे हैं।
Redmi Y2 का अपग्रेडेड वर्जन
ऐसी उम्मीद है कि नए फोन के सारे फीचर्स Redmi Y2 से बेहतर होंगे। फीचर्स की बात करें तो Redmi Y3 स्मार्टफोन Redmi Y2 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इसमें Redmi Note 7 सीरीज की तरह डॉट ड्रॉप नॉच दी जाएगी। इसकी बैटरी भी 4,000 mAh से ज्यादा कैपसिटी की बैटरी दी जा सकती है। जहां तक बात Redmi Y2 की है तो इसमें 5।99 इंच का फुल-स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रेडमी Y3 की स्क्रीन इससे बड़ी होगी। Redmi Y2 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है, रेडमी Y3 में 632 प्रोसेसर दिए जाने की बात कही जा रही है।
Redmi Y2 में 4GB की रैम और 64GB का स्टोरेज है, जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। Redmi Y2 स्मार्टफोन के बैक में 12 और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। अब देखना होगा कि रेडमी Y3 को कितने स्टोरेज वेरियंट में किस तरह के कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा।
I am really inspired with your writing abilities and also with the layout to your blog. Is that this a paid subject or did you modify it yourself? Either way stay up the excellent quality writing, it is uncommon to peer a great weblog like this one nowadays!