Home Agra News पार्षद मुरारी लाल गोयल का हुआ भव्य स्वागत और सम्मान

पार्षद मुरारी लाल गोयल का हुआ भव्य स्वागत और सम्मान

32
0
  • गणेश युवा मंडल द्वारा आयोजित किया स्थानीय पार्षद का सम्मान समारोह
  • क्षेत्रीय समस्याओं को दूर करने के लिए पार्षद ने पूरी ताकत लगाने की कही बात

आगरा l गणेश युवा मंडल द्वारा शुक्रवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में गणेश युवा मंडल की टीम और क्षेत्रीय निवासियों द्वारा स्थानीय पार्षद मुरारी लाल गोयल का सम्मान किया गया। बल्केश्वर गुरुद्वारा कैला देवी पार्क पर आयोजित किये गए भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह के अवसर पर पार्षद मुरारी लाल गोयल लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज आपने जिस प्रकार मेरा सम्मान एवं स्वागत किया है, इससे मेरी जिम्मेदारी आप लोगों के प्रति और बढ़ी है मैं आज आप सभी को भरोसा देता हूँ कि आपके इस सम्मान का मान रखते हुए सदैव आप लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और जो जिम्मेदारी आपने दी है उसको पूरी सिद्दत के साथ निभाउंगा। क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा।

इस अवसर पर गणेश सेवा मंडल के अध्यक्ष विश्वनाथ भारद्वाज, सुधीर आर्य, मयंक खंडेलवाल, सचिन वर्मा, रामदेव तिवारी, अर्जुन शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, शालू वर्मा, रितु, राजकुमार राना, दिलीप अग्रवाल, देवेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।